Jan 20, 2025

Honda ने पेश किया 19 Kg का ये छोटू स्कूटर, फोल्ड हुआ तो सूटकेस

Anshuman Sakalley

दिखने में बहुत क्यूट

वैसे तो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ये दूर से दिखने वाली गाड़ी नहीं है। लेकिन होंडा के स्टॉल पर जिसे भी इसे देखा, उसने पूरे इत्मिनान से रुक कर देखा।

Credit: Times-Now-Digital

Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel

सूटकेस जितना बड़ा

ऑटो एक्सपो 2025 में होंडा ने नया मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जो किसी सूटकेस के साइज का है। इसे फोल्ड कर सूटकेस जैसे उठाया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी रेंज मिलेगी

होंडा ने इस ईवी में 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज में 19.31 किमी तक चलाया जा सकता है। ये 16 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत

होंडा मोटोकॉम्पैक्टो की कीमत यूएस में 995 डॉलर्स है जो भारतीय मुद्रा में करीब 86,000 रुपये होती है। भारत में फिलहाल इसे बतौर कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

19 किग्रा वजन

इसका भार सिर्फ 19 किग्रा है और कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किग्रा तक वजन उठा सकता है। यानी इसपर आम इंसान आसानी से सफर कर सकेगा।

Credit: Times-Now-Digital

वॉटर रेजिस्टेंट

होंडा के इस सूटकेस ई-स्कूटर को आप फोल्ड कर आसानी ने अपनी कार के बूट में रख सकते हैं। इसे उठाने के लिए अगले हिस्से में ट्रॉली बैग जैसा एक हैंडल मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

24 किमी/घंटा स्पीड

इस माइक्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 किमी/घंटा टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसे चार्ज होने में सिर्फ 3ः30 घंटे का समय लगता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नमस्ते करते हैं ह्यून्दे के ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स, रूट का नाम भी दिखेगा