Dec 18, 2024

हवाई जहाज में नहीं होता स्टीयरिंग, फिर हवा में ये कैसे मुड़ जाता है

Pawan Mishra

सुरक्षित यात्रा

एयरप्लेन को यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन माना जाता है और रोजाना करोड़ों लोग दुनिया भर में हवाई सफर करते हैं।

Credit: iStock

कार मोड़ने के लिए

कार मोड़ने के लिए इसमें स्टीयरिंग दिया गया होता है और स्टीयरिंग को घुमाकर आप कार को आसानी से मोड़ सकते हैं।

Credit: iStock

नहीं होता स्टीयरिंग

दूसरी तरफ हवा में प्लेन भी मुड़ता है जबकि इसमें तो स्टीयरिंग होता ही नहीं है।

Credit: iStock

सोचा है?

क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज, हवा में मुड़ कैसे पाता है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

एलेरॉन

प्लेन के पंख में फ्लैप्स मौजूद होते हैं जिन्हें एलेरॉन कहा जाता है। ये फ्लेप्स ऊपर और नीचे की तरफ मूवमेंट कर सकते हैं।

Credit: iStock

रडर और पिच

एयरप्लेन के पिछले हिस्से में मौजूद छोटे-छोटे पंखों को पिच कहा जाता है और ये भी ऊपर और नीचे मूवमेंट करते हैं। रडर प्लेन के आखिरी खड़े हुए फिन में होता है और यह प्लेन की नाक को दाएं और बाएं घुमा सकता है।

Credit: iStock

घूमता नहीं रोल होता है

हवा में प्लेन घूमता नहीं है बल्कि यह रोल होता है और तय दिशा में रोल हो जाने के बाद पायलट प्लेन को सीधा कर लेता है।

Credit: iStock

किधर मुड़ना है

प्लेन को किधर मुड़ना है यह उसे एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल की मदद से पता चलता है और तभी पायलट प्लेन को तय दिशा में घुमाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बाबा को चढ़ा स्पीड का ‘चस्का’, 244 की रफ्तार पर दौड़ा दी कार