Oct 27, 2024

हवाई जहाज के इंजन में कितनी होती है हॉर्सपावर, कार से कम या ज्यादा

Pawan Mishra

प्लेन का इंजन

प्लेन का इंजन बहुत ही पावरफुल होता है और इंजन की मदद से ही प्लेन हवा में जाता है और उड़ान भर पाता है।

Credit: iStock

हवा में स्पीड

हवा में एयरप्लेन की स्पीड 700 से 900 किलोमीटर प्रतिघंटे जितनी हो सकती है। इसीलिए हजारों किलोमीटर की दूरी जहाज कुछ घंटों में तय कर लेता है।

Credit: iStock

सुना ही होगा

प्लेन हवा में बहुत तेज होता है और यह ट्रेन से भी ज्यादा तेज चलता है ये बात तो हम सबने सुनी है।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्लेन में लगे इंजन में कितने हॉर्सपावर होते हैं?

Credit: iStock

सामान्य प्लेन में

एक सामान्य एयरप्लेन में आमतौर पर 200 से 400 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला इंजन लगा होता है।

Credit: iStock

जेट का इंजन

दूसरी तरफ जेट प्लेन में लगा इंजन 30,000 हॉर्सपावर जितनी जबरदस्त ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: iStock

1 लाख हॉर्सपावर

बोइंग 747 जैसे जाने-माने जेट प्लेन में लगा इंजन इतना पावरफुल होता है कि यह 1 लाख हॉर्सपावर भी जनरेट कर सकता है।

Credit: iStock

हेलिकॉप्टर

हेलिकॉप्टर में आमतौर पर 1000 से 2000 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला इंजन लगा होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रतन टाटा ही नहीं, इस फैमिली का डॉगी भी है मर्सिडीज वाला करोड़पति