Dec 25, 2024
रोल्स रॉयस की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और आलिशान कैबिन के लिए जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस की कारों की कीमत करोड़ों रुपये में होती है और इस वजह से भी यह काफी पॉपुलर हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कारें कितने में मिलती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में रोल्स रॉयस खरीदना आसान नहीं है और यहां इन कारों की कीमत भी बहुत ज्यादा है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में रोल्स रॉयस का एक भी स्टोर नहीं है और यहां रोल्स रॉयस की कारें खरीदने के लिए उन्हें इम्पोर्ट करना पड़ता है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में रोल्स रॉयस राजनेताओं की फेवरेट हैं और गिने चुने लोगों के पास ही ये आलीशान कारें मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों की कीमत 20 से 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ भारत में रोल्स रॉयस की कारों की कीमत 7 करोड़ से 12 करोड़ रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More