असल में कितना सेफ होता है हवाई जहाज, कार की तरह मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Pawan Mishra

Dec 28, 2024

हवाई जहाज

हवाई जहाज को यात्रा का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है और रोजाना करोड़ों लोग हवाई यात्रा करते हैं।

Credit: iStock

बढ़ रही संख्या

हवाई यात्रा करने वालों की संख्या दुनिया के साथ-साथ देश में भी तेजी से बढ़ रही है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि असल में हवाई जहाज कितना सुरक्षित होता है और इसमें कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं?

Credit: iStock

सीटबेल्ट

कार की तरह ही हवाई जहाज में भी सीटबेल्ट होती है और यह आपको टेक-ऑफ के दौरान और गंभीर परिस्थिति में सुरक्षित रखती है।

Credit: iStock

ऑटोपायलट

जिस तरह कार में ADAS होता है उसी तरह हवाई जहाज में ऑटो-पायलट फीचर भी होता है।

Credit: iStock

रेडार

हवाई जहाज में रेडार दिया गया होता है और इसकी बदौलत पायलट खराब मौसम स्थिति का पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

विंडशील्ड हीटर

हवाई जहाज की विंडशील्ड यानी सामने के शीशे में हीटर दिया गया होता है जो बर्फीली हवाओं में भी इसपर धुंध और बर्फ नहीं जमने देता।

Credit: iStock

क्रैश रेसिस्टेंट सीट

हवाई जहाज में क्रैश रेसिस्टेंट सीट होती हैं जो क्रैश होने के बावजूद भी टूटती नहीं हैं और काफी आरामदायक भी होती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मेलबर्न में नितीश रेड्डी ने भरी हुंकार, कार कलेक्शन देख 'उड़ जाएंगे तोते'

ऐसी और स्टोरीज देखें