Dec 28, 2024
हवाई जहाज को यात्रा का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है और रोजाना करोड़ों लोग हवाई यात्रा करते हैं।
Credit: iStock
हवाई यात्रा करने वालों की संख्या दुनिया के साथ-साथ देश में भी तेजी से बढ़ रही है।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि असल में हवाई जहाज कितना सुरक्षित होता है और इसमें कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं?
Credit: iStock
कार की तरह ही हवाई जहाज में भी सीटबेल्ट होती है और यह आपको टेक-ऑफ के दौरान और गंभीर परिस्थिति में सुरक्षित रखती है।
Credit: iStock
जिस तरह कार में ADAS होता है उसी तरह हवाई जहाज में ऑटो-पायलट फीचर भी होता है।
Credit: iStock
हवाई जहाज में रेडार दिया गया होता है और इसकी बदौलत पायलट खराब मौसम स्थिति का पता लगा सकते हैं।
Credit: iStock
हवाई जहाज की विंडशील्ड यानी सामने के शीशे में हीटर दिया गया होता है जो बर्फीली हवाओं में भी इसपर धुंध और बर्फ नहीं जमने देता।
Credit: iStock
हवाई जहाज में क्रैश रेसिस्टेंट सीट होती हैं जो क्रैश होने के बावजूद भी टूटती नहीं हैं और काफी आरामदायक भी होती हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स