Jan 20, 2025

नमस्ते करते हैं ह्यून्दे के ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स, रूट का नाम भी दिखेगा

Anshuman Sakalley

ऑटो एक्सपो में ह्यून्दे

ह्यून्दे इंडिया ने ऑटो एक्सपो में कुछ खास गाड़ियां पेश की हैं जिनका नाम ई3डब्ल्यू और ई4डब्ल्यू है। ये दोनों माइक्रोमोबिलिटी कॉन्सेप्ट व्हीकल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

New Hyundai Creta Flex Fuel

लास्ट माइल डिलीवरी

दोनों कंपनियों ने मिलकर संकरी सड़कों के लिए इने दोनों फ्यूचरिस्टिक लुक वाले वाहनों को दिखाया है। इन दोनों को ह्यून्दे ने डिजाइन किया है।

Credit: Times-Now-Digital

किफायती होंगे ईवी

कंपनी ने इन दोनों को सिंपल डिजाइन दिया है जिससे इसकी कीमत कम रखने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि अभी इनकी कीमत उजागर नहीं की गई है।

Credit: Times-Now-Digital

नमस्ते करने हैं दोनों

ई3डब्ल्यू और ई4डब्ल्यू माइक्रोमोबिलिटी कॉन्सेप्ट व्हीकल के अगले हिस्से में एक स्क्रीन दिया गया है। इसपर आप रास्ते का नाम अपने हिसाब से लिख सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बड़े साइज की विंडशील्ड

ह्यून्दे और टीवीएस ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जो ईवी दिखाए हैं, उन्हें बड़े साइज का विंडशील्ड और साथ में बड़ा वाइपर मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

लास्ट माइल कनेक्टिविटी

ह्यून्दे के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल डिजाइन के हेड सैंगयप ली ने कहा कि भारत में बढ़ती लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जरूरत को देखते हुए ये बनाए गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

भारत के लिए बना

इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय मार्केट और सड़कों के हिसाब से तैयार किया गया है। ये बड़ा है, सुरक्षित है और किफायती भी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस गाड़ी को देख थम रही Auto Expo की जनता, DC2 का ई-टैंक