Jan 20, 2025
ह्यून्दे इंडिया ने ऑटो एक्सपो में कुछ खास गाड़ियां पेश की हैं जिनका नाम ई3डब्ल्यू और ई4डब्ल्यू है। ये दोनों माइक्रोमोबिलिटी कॉन्सेप्ट व्हीकल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
दोनों कंपनियों ने मिलकर संकरी सड़कों के लिए इने दोनों फ्यूचरिस्टिक लुक वाले वाहनों को दिखाया है। इन दोनों को ह्यून्दे ने डिजाइन किया है।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी ने इन दोनों को सिंपल डिजाइन दिया है जिससे इसकी कीमत कम रखने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि अभी इनकी कीमत उजागर नहीं की गई है।
Credit: Times-Now-Digital
ई3डब्ल्यू और ई4डब्ल्यू माइक्रोमोबिलिटी कॉन्सेप्ट व्हीकल के अगले हिस्से में एक स्क्रीन दिया गया है। इसपर आप रास्ते का नाम अपने हिसाब से लिख सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे और टीवीएस ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जो ईवी दिखाए हैं, उन्हें बड़े साइज का विंडशील्ड और साथ में बड़ा वाइपर मिला है।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल डिजाइन के हेड सैंगयप ली ने कहा कि भारत में बढ़ती लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जरूरत को देखते हुए ये बनाए गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय मार्केट और सड़कों के हिसाब से तैयार किया गया है। ये बड़ा है, सुरक्षित है और किफायती भी है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More