May 15, 2024
ह्यून्दे की क्रेटा भारत में सुपरहिट हो चुकी है और अब जल्द ही कंपनी अपनी नई माइक्रो-SUV को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम कैस्पर है और 2021 में कंपनी ने इस कार को दक्षिण कोरिया में अपनी एंट्री लेवल SUV के रूप में पेश किया था। माना जा रहा है कि भारत में यह कार ह्यून्दे सैंट्रो की जगह लेगी।