Mar 12, 2024
ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू हो चुकी है। इसके साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिला है।
Credit: Times-Now-Digital
क्रेटा एन लाइन को पूरी तरह अलग बॉडी किट दिया गया है। इसमें नया अगला बंपर, साइड स्कर्ट्स, सभी जगह लाल एक्सेंट, लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स और पिछले हिस्से में रैली इंस्पायर्ड स्पॉइलर शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे ने क्रेटा एन लाइन में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सामान्य क्रेटा में ये व्हील साइज 16 या 17 इंच होता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार को पूरी तरह ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जो लाल हाइलाइट्स के साथ आता है। क्रेटा के स्टैंडर्ड मॉडल को डुअल टोन केबिन मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले क्रेटा एन लाइन को अलग किस्म का एग्ज्हॉस्ट मफलर दिया गया है। स्टैंडर्ड क्रेटा में आपको साइलेंसर दिखता नहीं।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन में लगा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। यहां 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन को सिर्फ 6 रंग मिले हैं जिनमें से 3 डुअल टोन हैं। स्टैंडर्ड मॉडल क्रेटा के साथ ग्राहकों को 7 रंग मिल रहे हैं जिनमें 6 सॉलिड और 1 डुअल टोन है।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे ने क्रेटा एन लाइन को सिर्फ एन8 और एन10 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एन8 वेरिएंट एसयूवी के एस ओ पर आधारित है, वहीं एन10 वेरिएंट को एसएक्स ओ पर बनाया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
सामान्य ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है, टॉप मॉडल के लिए ये 19.99 लाख तक जाती है। एन लाइन की शुरुआती कीमत 16.82 लाख रुपये है जो 21.29 लाख तक जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More