Feb 24, 2024
अगर विदेश में किसान आंदालन होता तो सड़कों पर महिंद्रा के स्वराज ट्रैक्टर की जगह इसी कंपनी के विदेशों में बिकने वाले ट्रैक्टर सड़कों पर दिखते।
Credit: X
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी पिनइंफरीना ने एक शानदार ट्रैक्टर बनाया है। ये किसी लग्जरी एसयूवी जैसा है।
Credit: X
पिनइंफरीना ने 2015 में जेटर नाम से इस ट्रैक्टर को पेश किया जो लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है।
Credit: X
जर्मन कार कंपनी पिनइंफरीना का मालिकाना हक अब महिंद्रा के पास है जो मशहूर भारतीय वाहन निर्माता है।
Credit: X
इस जोरदार ट्रैक्टर का केबिन कई प्रीमियम एसयूवी से बेहतर है। आराम के मामले में ये अलग लेवल पर है।
Credit: X
इसके केबिन में 360 डिग्री व्यू के अलावा हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं जिससे खेती करना आसान होता है।
Credit: X
इस आलीशान ट्रैक्टर को जो देखता है, वो देखता रहा जाता है। इसके साथ कंपनी ने सनरूफ भी मुहैया कराई है।
Credit: X
पिनइंफरीना जेटर का लुक और स्टाइल बहुत जोरदार है। डिजाइन में ये सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर माना जाता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More