Feb 24, 2024

विदेश में होता किसान आंदोलन, तो आते इस तरह के शानदार ट्रैक्टर्स

Anshuman Sakalley

अगर विदेश में होता

अगर विदेश में किसान आंदालन होता तो सड़कों पर महिंद्रा के स्वराज ट्रैक्टर की जगह इसी कंपनी के विदेशों में बिकने वाले ट्रैक्टर सड़कों पर दिखते।

Credit: X

Maruti WagonR Discount

आलीशान ट्रैक्टर

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी पिनइंफरीना ने एक शानदार ट्रैक्टर बनाया है। ये किसी लग्जरी एसयूवी जैसा है।

Credit: X

Kia Seltos Recall

लैंबॉर्गिनी से प्रेरित

पिनइंफरीना ने 2015 में जेटर नाम से इस ट्रैक्टर को पेश किया जो लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है।

Credit: X

महिंद्रा की कंपनी

जर्मन कार कंपनी पिनइंफरीना का मालिकाना हक अब महिंद्रा के पास है जो मशहूर भारतीय वाहन निर्माता है।

Credit: X

लग्जरी केबिन

इस जोरदार ट्रैक्टर का केबिन कई प्रीमियम एसयूवी से बेहतर है। आराम के मामले में ये अलग लेवल पर है।

Credit: X

हइटेक फीचर्स

इसके केबिन में 360 डिग्री व्यू के अलावा हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं जिससे खेती करना आसान होता है।

Credit: X

सनरूफ से लैस

इस आलीशान ट्रैक्टर को जो देखता है, वो देखता रहा जाता है। इसके साथ कंपनी ने सनरूफ भी मुहैया कराई है।

Credit: X

स्टाइल और डिजाइन

पिनइंफरीना जेटर का लुक और स्टाइल बहुत जोरदार है। डिजाइन में ये सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर माना जाता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: These SUVs Looks Stunning In Black Colour Know There Names