Dec 24, 2024
भारत से चलकर म्यांमार के रास्ते थाईलैंड तक जाने वाला ये हाइवे साल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
भारत से थाईलैंड तक ये हाइवे 1,400 किमी लंबा होगा और इसका लगभग 70 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है।
Credit: Times-Now-Digital
कुछ समय पहले ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, कि ये बहुत चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें म्यांमार की स्थिति सबसे अहम है।
Credit: Times-Now-Digital
1,400 किमी का ये हाइवे मणिपुर के मोरेह से लेकर म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माए सोट तक बनाया जा रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
इस हाइवे के निर्माण में देरी आई है, सरकार इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2019 तक पूरा करने का प्लान लेकर चल रही थी।
Credit: Times-Now-Digital
पहले कोरोना ने प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रभावित किया, इसके बाद म्यांमार में उपजी विषम परिस्थितियों के चलते देरी हुई।
Credit: Times-Now-Digital
ये हाइवे बहुत काम का साबित होने वाला है जिससे म्यांमार और थाईलैंड के साथ ट्रेड, व्यापार, हेल्थ, टूरिज्म, एजुकेशन मजबूत होगा।
Credit: Times-Now-Digital
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट था और इन्होंने ही 2002 में पहली बार इसे पेश किया था।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More