Dec 24, 2024

भारत-थाईलैंड वाया रोड पहुंचेंगे डेढ़ दिन में, अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Anshuman Sakalley

2027 तक बनकर तैयार होगा

भारत से चलकर म्यांमार के रास्ते थाईलैंड तक जाने वाला ये हाइवे साल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

2025 Honda Activa 125

1,400 किमी लंबा होगा

भारत से थाईलैंड तक ये हाइवे 1,400 किमी लंबा होगा और इसका लगभग 70 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है।

Credit: Times-Now-Digital

इस वजह से रुका काम

कुछ समय पहले ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, कि ये बहुत चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें म्यांमार की स्थिति सबसे अहम है।

Credit: Times-Now-Digital

कहां से कहां तक बनेगा

1,400 किमी का ये हाइवे मणिपुर के मोरेह से लेकर म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माए सोट तक बनाया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Digital

इस समय शुरू होना था

इस हाइवे के निर्माण में देरी आई है, सरकार इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2019 तक पूरा करने का प्लान लेकर चल रही थी।

Credit: Times-Now-Digital

निर्माण में देरी के कारण

पहले कोरोना ने प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रभावित किया, इसके बाद म्यांमार में उपजी विषम परिस्थितियों के चलते देरी हुई।

Credit: Times-Now-Digital

मजबूत होंगे 2 देशों के रिश्ते

ये हाइवे बहुत काम का साबित होने वाला है जिससे म्यांमार और थाईलैंड के साथ ट्रेड, व्यापार, हेल्थ, टूरिज्म, एजुकेशन मजबूत होगा।

Credit: Times-Now-Digital

अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट था और इन्होंने ही 2002 में पहली बार इसे पेश किया था।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नहीं देखा होगा स्कॉर्पियो का ऐसा मॉन्स्टर लुक, मालिक विधायक हैं