Mar 14, 2024

Times Now

टोयोटा इनोवा

ये भारतीय मार्केट में बेहद पसंद की जाने वाली एमपीवी है। इसे पेट्रोलिंग के लिए भारत की पुलिस द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसका केबिन काफी आरामदायक और ज्यादा जगह वाला है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो

ग्रामीण इलाका हो या शहरी, पुलिस फोर्स आपको महिंद्रा की ये दमदार एसयूवी इस्तेमाल करते दिख ही जाती होगी। ये दमदार इंजन से लोडेड है और किसी भी रास्ते पर आसानी से पहुंचा देती है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी अर्टिगा

भारतीय पुलिस फोर्स के कई विभागों में मारुति सुजुकी अर्टिगा उपयोग में लाई जा रही है। ये एमपीवी 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा कोरोला अल्टिस

पाकिस्तान की पुलिस फोर्स में टोयोटा कोरोला अल्टिस का काफी यूज होता है। 1.6-लीटर इंजन वाली ये सेडान मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। भारत में इसकी बिक्री बंद हो चुकी है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा प्रियस

पाकिस्तान पुलिस के बेड़े में टोयोटा की प्रियस सेडान भी आती है। इसका इस्तेमाल पाक की नेशनल हाइवे एंड मोटरवे पुलिस द्वारा किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा हिलक्स

पाकिस्तान पुलिस के कुछ इलाकों में अफसरों को टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक दिया गया है। ये अपनी काबीलियत के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इसके साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और दमदार बॉडी मिली है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत की वो कारें जिन्हें खरीदकर नहीं होगा अफसोस, कहलाती हैं प्रैक्टिकल