Dec 18, 2024

बाबा को चढ़ा स्पीड का ‘चस्का’, 244 की रफ्तार पर दौड़ा दी कार

Pawan Mishra

वीडियो हुआ वायरल

एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में संत बाबा मर्सिडीज S क्लास को 244 किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

सिंगल लेन रोड

बाबा की दौड़ती हुई इस कार के वीडियो में एक चीज और भी बेहद गजब है। गजब ये है कि बाबा ने यह कारनामा सिंगल लेन रोड पर किया है।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

कौन सी कार

वीडियो में नजर आ रही कार मर्सिडीज की लग्जरी S क्लास सेडान कार है।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

260 किलोमीटर प्रतिघंटा

इसी वीडियो में बाबा को बात करते हुए सुना जा सकता है और वो कह रहे हैं कि यह कार 260 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

इन्स्टाग्राम पर वीडियो

इन्स्टाग्राम पर इस कारनामे का छोटा सा वीडियो Laxman Baba Laxman नाम के पेज द्वारा साझा किया गया है।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

कौन से बाबा

वीडियो में नजर आ रहे बाबा का नाम श्री परमहंस स्वामी श्री सच्चिदानंद जी महाराज हैं।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

स्टीयरिंग सही से नहीं पकड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा ने स्टीयरिंग भी सही से पकड़ा नहीं था और जब कार 235 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ऊपर जाती है तब वो अपने दोनों हाथों से कार का स्टीयरिंग पकड़ते हैं।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

दूसरी तरफ से आ रहीं कारें

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा सिंगल लेन पर कार दौड़ा रहे हैं और दूसरी तरफ से भी कारें आ रही हैं।

Credit: Instagram-Laxman-Baba-Laxman

Thanks For Reading!

Next: बवाल! अंबानी-अडानी नहीं इस शख्स के पास हैं 5-5 मर्सिडीज G-वैगन