Jan 18, 2025
पाकिस्तानी मार्केट भारत से बहुत छोटी है और फिलहाल आर्थिक संकट के दबाव से गुजर रही है।
Credit: Times-Now-Digital
क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तानी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से लेकर वहां के घर-घर में कुछ भारतीय कारें राज करती हैं?
Credit: Times-Now-Digital
साल 2023 में भारत में मारुती सुजुकी ऑल्टो को बनाना बंद कर दिया गया था। अभी भी यह कार भारत में ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से फेमस है।
Credit: Times-Now-Digital
कमाल की बात ये है कि पिछले कई सालों से मारूति सुजुकी ऑल्टो पाकिस्तान में सुजुकी मेहरान के नाम से जमकर बिक रही है।
Credit: Times-Now-Digital
मारूति वैगन आर 2021 से लेकर 2023 तक भारत की बेस्टसेलिंग कार थी और अभी भी यह अधिकतर भारतीय परिवारों की पहली कार होती है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तानीयों की सबसे फेवरेट और वहां की सबसे पॉपुलर कारों में वैगन आर का नाम भी आता है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय विलेन्स और स्कूल जाने वाले बच्चों की फेवरेट मारुती सुजुकी ओमनी अब भारत में बिकनी बंद हो गई है।
Credit: Times-Now-Digital
मारूति सुजुकी ओमनी ही पाकिस्तान में पाक सुजुकी बोलन के नाम से बिकती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स