Dec 22, 2024

'गिरगिट' जैसे रंग बदलती है ईशा अंबानी की ये कार, कीमत 40000000 रु

Pawan Mishra

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी, एशिया के सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी की बेटी हैं और रिलायंस रिटेल प्लेटफॉर्म की डायरेक्टर हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एक से बढ़कर एक कारें

वैसे तो ईशा अंबानी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं और उनका गैराज लग्जरी कारों से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

बेहद खास कार

लेकिन हाल ही में ईशा अंबानी एक बेहद खास कार में नजर आईं हैं। ये कार बेंटले की बेंटायगा SUV है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या है खासियत

इस कार की खासियत इसपर लगा रैप है जो बेहद खास है और यह रंग बदल सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

हरा, काला, बैंगनी या भूरा

असल में इस कार का रंग सफेद है लेकिन इस कार पर लगे रैप की वजह से छांव में यह गहरे’ भूरे रंग और धूप में नीली, हरी और बैंगनी रंग की नजर आती है।

Credit: Times-Now-Digital

V8 इंजन

ईशा अंबानी की इस बेंटले बेंटायगा में V8 इंजन लगा है जो 542 हॉर्सपावर और 770nm टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या होता है पेंट रैप

यह एक पारदर्शी शीट होती है जो कार के ऊपर लगाई जाती है और इसमें विभिन्न रंगों के कण मौजूद होते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कैसे बदलता है रंग

पेंट रैप में मौजूद विभिन्न रंग धूप पड़ने या फिर छांव में आने पर अलग-अलग तरह से चमकते हैं जिससे हमें रंग बदला हुआ नजर आता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: न धोनी न कोहली, इस भारतीय क्रिकेटर के पास है सबसे महंगी कार