बाप तो बाप बच्चों में किस अंबानी के पास सबसे महंगी कार, इसने मारी बाजी

Pawan Mishra

Jan 8, 2025

एक से बढ़कर एक कारें

वैसे तो ईशा, आकाश और अनंत अंबानी का गैराज एक से बढ़कर एक शानदार कारों से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के किस बच्चे के पास सबसे महंगी कार है?

Credit: Times-Now-Digital

ईशा अंबानी की कारें

ईशा अंबानी के पास 4 करोड़ रुपये की बेंटले बेंटायगा कार है जो रंग बदलती है।

Credit: Times-Now-Digital

ईशा की सबसे महंगी कार

ईशा अंबानी की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस कलिनन 2022 है जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

अनंत अंबानी की कारें

अनंत अंबानी के पास भी रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज की G वैगन जैसी एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं।

Credit: Times-Now-Digital

अनंत की सबसे महंगी कार

अनंत अंबानी के पास मौजूद सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस ड्रॉपहेड है जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

आकाश अंबानी की कारें

आकाश अंबानी के पास फरारी पुरोसांग्वे से लेकर लैंबोर्गिनी उरुस जैसी कारें भी हैं और उनकी सबसे महंगी कार मर्सिडीज S680 गार्ड है।

Credit: Times-Now-Digital

इनके पास है सबसे महंगी कार

मुकेश अंबानी के बच्चों में सबसे महंगी कार आकाश अंबानी के पास है। आकाश की मर्सिडीज S680 गार्ड एक बुलेटप्रूफ कार है जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 180 की रफ्तार पर क्रैश हुई अजीत की कार, कलेक्शन दिमाग झन्ना देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें