Feb 8, 2024
भारत के तूफानी बॉलर जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट की हालिया लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनका कार कलेक्शन भी इसी लेवल का है।
Credit: X
जसप्रीत बुमराह के शानदार कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस560 लग्जरी सेडान शामिल है।
Credit: X
बुमराह के धाकड़ कलेक्शन में निसान की जीटीआर स्पोर्ट्स कार भी शामिल है जो दिखने में जोरदार है।
Credit: X
जसप्रीत बुमराह की यॉर्क बॉल की तरह उनके कलेक्शन में धारदार लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर वेलार भी शामिल है।
Credit: X
अपर मिडिल क्लास की पसंदीदा एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने भी बुमराह के कार कलेक्शन में जगह बनाई है।
Credit: X
आम आदमी की फैमिली कार मारुति सुजुकी डिजायर जसप्रीत बुमराह के कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है।
Credit: X
आयरलैंड सीरीज में कप्तान की भूमिका में जा रहे जसप्रीत के जोरदार कलेक्शन में ह्यून्दे वर्ना भी शामिल है।
Credit: X
सफलता के शुरुआती दिनों में जसप्रीत द्वारा खरीदी गई टोयोटा इटिओस आज भी उनके कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More