Apr 7, 2023

Royal Enfield से भी ज्यादा जोरदार है ये बाइक, तस्वीरें देख खरीदने पहुंच जाएंगे

Anshuman Sakalley

2nd World War के दौरान डिजाइन की गई

असली जावा पेराक को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान खुफिया तरीके से डिजाइन किया गया था। युद्ध खत्म होने के बाद इसे तैयार किया गया।

Credit: Jawa-Motorcycle

अब महिंद्रा का मालिकाना हक

क्लासिक लेजेंड्स ने जावा पेराक भारत में लॉन्च की है जिसपर मालिकाना हक महिंद्रा का है। इसे भारत के अलावा कई अन्य देशों में बेचा जाता है।

Credit: Jawa-Motorcycle

पेराक में लगा है दमदार इंजन

जावा पेराक के साथ कंपनी ने 334 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 32.74 पीएस ताकत और 31 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Jawa-Motorcycle

विंटेज लुक वाली बॉबर बाइक

जावा की पेराक विंटेज लुक वाली जोरदार बॉबर मोटरसाइकिल है, इसे बाइक का शौक रखने वाले हजारों लोग अपनी सवारी बना चुके हैं।

Credit: Jawa-Motorcycle

आरामदाय हैं बाइक के सस्पेंशन

जावा पेराक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

Credit: Jawa-Motorcycle

ब्रेकिंग में भी तगड़ी है बाइक

जावा मोटरसाइकिल ने पेराक के दोनों पहियों में डिस्क और डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है। इससे ब्रेकिंग मजबूत होती है।

Credit: Jawa-Motorcycle

जल्द आएगी जावा पेराक 2.0!

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जावा जल्द ही नई पेराम मोटरसाइकिल मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

Credit: Jawa-Motorcycle

मिलने वाला है अपडेटेड इंजन

1 अप्रैल से देश में नए ईंधन नियम लागू हो चुके हैं, ऐसे में कंपनी नई पेराक के साथ बीएस6 फेज 2 और आरडीई नियमों के अनुकूल इंजन देने वाली हैं।

Credit: Jawa-Motorcycle

Thanks For Reading!

Next: अमिताभ-सचिन-सलमान की पहली कार देखी है? करोड़ों नहीं हजारों में थी कीमत