Apr 7, 2023
असली जावा पेराक को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान खुफिया तरीके से डिजाइन किया गया था। युद्ध खत्म होने के बाद इसे तैयार किया गया।
Credit: Jawa-Motorcycle
क्लासिक लेजेंड्स ने जावा पेराक भारत में लॉन्च की है जिसपर मालिकाना हक महिंद्रा का है। इसे भारत के अलावा कई अन्य देशों में बेचा जाता है।
Credit: Jawa-Motorcycle
जावा पेराक के साथ कंपनी ने 334 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 32.74 पीएस ताकत और 31 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Jawa-Motorcycle
जावा की पेराक विंटेज लुक वाली जोरदार बॉबर मोटरसाइकिल है, इसे बाइक का शौक रखने वाले हजारों लोग अपनी सवारी बना चुके हैं।
Credit: Jawa-Motorcycle
जावा पेराक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
Credit: Jawa-Motorcycle
जावा मोटरसाइकिल ने पेराक के दोनों पहियों में डिस्क और डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है। इससे ब्रेकिंग मजबूत होती है।
Credit: Jawa-Motorcycle
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जावा जल्द ही नई पेराम मोटरसाइकिल मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
Credit: Jawa-Motorcycle
1 अप्रैल से देश में नए ईंधन नियम लागू हो चुके हैं, ऐसे में कंपनी नई पेराक के साथ बीएस6 फेज 2 और आरडीई नियमों के अनुकूल इंजन देने वाली हैं।
Credit: Jawa-Motorcycle
Thanks For Reading!
Find out More