Mar 6, 2024

ज्योतिरादित्य यूं ही नहीं कहलाते राजाजी, रॉयल कार कलेक्शन दिमाग झन्ना देगा

Anshuman Sakalley

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस में थे और अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री हैं। इन्हें पॉलिटिक्स के साथ कारों का भी बहुत शौक है।

Credit: X

Hyundai Venue Executive

बीएमडब्ल्यू इसेटा 1960

ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीएमडब्ल्यू इसेटा 1960 विरासत में मिली है जो अब शानदार विंटेज कार बन चुकी है।

Credit: X

Honda Elevate Discount

आगे खुलता है दरवाजा

बाकी कारों में साइड से खुलने वाले दरवाजे के मुकाबले इस छोटी सी कार का गेट आगे की ओर खुलता है।

Credit: X

तीन टायर वाली गाड़ी

बीएमडब्ल्यू इसेटा के 1960 मॉडल में कंपनी ने सिर्फ 3 टायर्स उपलब्ध कराए थे, इसके साथ उनके पास रेंज रोवर भी है।

Credit: X

अनोखी और खूबसूरत

ये कार दिखने में जितनी अनोखी है, स्टाइल और डिजाइन में उतनी ही खूबसूरत है। ये अब विंटेज कार बन चुकी है।

Credit: X

सनरूफ मिलती है

बीएमडब्ल्यू ने इसेटा नाम की इस छोटी सी कार में सनरूफ 1960 के दौर में ही दे दी थी। ये पूरी तरह फंक्शनल थी।

Credit: X

लैंड रोवर रेंज रोवर

शौक के अलावा चुनाव प्रचार में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी फेवरेट लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: X

सफारी से भी चलते हैं

रॉयल फैमिली से होने के बावजूद ज्योतिरादित्य के गैराज में टाटा सफारी शामिल है जिसे वो अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कारों में भी फिल्म इंडस्ट्री के Boss हैं रजनीकांत, इन्हीं के पास सबसे महंगी गाड़ी