Mar 2, 2024

'प्लेन से दूर ही' दिखेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, पर इन कारों के हैं बेहद करीब

Pawan Mishra

फिर से आ रहे साथ

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से साथ शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘प्लेन से दूर ही’ होगा।

Credit: X

​कंट्रोवर्सी

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच 2018 में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद ये फेमस डुओ अलग हो गया था।

Credit: X

रेंज रोवर इवोक

कपिल शर्मा के पास रेंज रोवर इवोक है और भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 70 लाख रुपए है।

Credit: X

मर्सिडीज S350

इसके साथ ही कपिल शर्मा के पास मर्सिडीज की S350 कार भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के आस पास है।

Credit: X

​वॉल्वो XC 90

इसके साथ ही कपिल शर्मा के पास volvo की XC 90 कार भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है।

Credit: X

​BMW 5 सीरीज

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के पास BMW 5 सीरीज लग्जरी सेडान कार है जिसकी कीमत 72 लाख रुपए है।

Credit: X

​BMW 7 सीरीज

सुनील ग्रोवर के पास BMW की 7 सीरीज सेडान कार भी है जिसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपए है।

Credit: X

ऑडी Q7

सुनील ग्रोवर के कार कलेक्शन में ऑडी की एसयूवी कार ऑडी Q7 भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: आपको तंबाकू खिला–खिला कर खरीद लीं करोड़ों की लग्जरी कारें, पड़ गया छापा