Oct 18, 2024

ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए Kawasaki लाई धाकड़ बाइक, KLX 230

टाइम्स नाउ नवभारत

भारत में बुकिंग शुरू

कावासाकी ने भारतीय मार्केट में नई केएलएक्स 230 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ये डुअल स्पोर्ट मोटरसाइकिल है जिसे 5,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। हालांकि अब तक कंपनी ने ये बाइक भारत में लॉन्च नहीं की है, ये संभावित रूप से दिसंबर 2024 में लॉन्च हो सकती है।

Credit: Times-Now

फुर्तीला है इसका इंजन

कावासाकी केएलएक्स 230 के साथ 233 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 8000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी ताकत और 6400 आरपीएम पर 18.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो दमदार लो और मिड रेंज परफॉर्मेंस देता है। ऑरोडिंग के लिए ये तगड़ा है।

Credit: Times-Now

फीचर्स भी जोरदार

कावासाकी की नई केएलएक्स 230 मोटरसाइकिल के साथ फीचर्स भी जोरदार मिले हैं। बाइक को फुली डिजिटल डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिले हैं। इन फीचर्स से बाइक को ना सिर्फ चलाना आसान हो जाता है, बल्कि पूरे समय राइडर कनेक्टेड तकनीक से जानकारियां हासिल करता रहता है।

Credit: Times-Now

काफी आकर्षक डिजाइन

केएलएक्स 230 को कावासाकी ने सामान्य डिजाइन दिया है जो दिखने में काफी आकर्षक है। इसके साथ बहुत कम बॉडी पैनल्स मिले हैं जो ऑफरोडिंग के हिसाब से दिए गए हैं। ऑफरोड राइड्स के लिए इसे प्रोटेक्शन मिला है जिससे बाइक को नुकसान नहीं होता। इसकी सीट हाइट 880 मिमी है और एडवेंचर के लिए तगड़ी है।

Credit: Times-Now

आरामदायक हैं सस्पेंशन

ऑफरोडिंग के हिसाब से इस बाइक को जोरदार सस्पेंशन दिए गए हैं जो ट्यूबलर स्टील फ्रेम के लिए बने हैं। इसके अगले हिस्से में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में लिंक टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अगले हिस्से में 21 इंच का व्हील और पिछले हिस्से में 18 इंच का पहिया दिया गया है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: दिवाली पर खरीद लें देश में उपलब्ध सबसे सुरक्षित कारों में एक, सलामत रहेंगे