Dec 25, 2024
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश को एक्टिंग के साथ लग्जरी कारों से भी खासा लगाव है। इनके पास कई शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है।
Credit: Times-Now-Navbharat
कीर्ति के कार कलेक्शन की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज बहुत आरामदायक कार है। इसके साथ दमदार इंजन मिलता है और इसकी कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Navbharat
मर्सिडीज-बेंज की एएमजी जीएलसी43 एसयूवी भी कीर्ति के आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये कार जितनी खूबसूरत है केबिन में उतनी ही आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Navbharat
मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 की कीमत लगभग 81 लाख रुपये है और ये काफी दमदार भी है। इसमें 3.0-लीटर का इंजन मिलता है जो बहुत फुर्तीला है।
Credit: Times-Now-Navbharat
कीर्ति के पास वॉल्वो एस90 सेडान भी है जो सेफ्टी के मामले दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में आती है। इसके साथ भी बहुत दमदार इंजन मिलता है।
Credit: Times-Now-Navbharat
इस दमदार लग्जरी सेडान की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। कीमत के हिसाब से इसमें हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन मिलता है जो बेहद आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Navbharat
अपर मिडिल क्लास की फेवरेट एमपीवी इनोवा क्रिस्टा ने भी कीर्ति के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। ये किसी लग्जरी एमपीवी से कम नहीं है।
Credit: Times-Now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More