Dec 25, 2024

टॉलीवुड की इस डीवा का कार कलेक्शन है धमाल, देखते ही हो जाएगा प्यार

Anshuman Sakalley

शानदार कार कलेक्शन

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश को एक्टिंग के साथ लग्जरी कारों से भी खासा लगाव है। इनके पास कई शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है।

Credit: Times-Now-Navbharat

2025 Kia Seltos Hybrid

बहुत आरामदायक कार

कीर्ति के कार कलेक्शन की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज बहुत आरामदायक कार है। इसके साथ दमदार इंजन मिलता है और इसकी कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Navbharat

मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43

मर्सिडीज-बेंज की एएमजी जीएलसी43 एसयूवी भी कीर्ति के आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये कार जितनी खूबसूरत है केबिन में उतनी ही आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Navbharat

कीमत करीब 81 लाख

मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 की कीमत लगभग 81 लाख रुपये है और ये काफी दमदार भी है। इसमें 3.0-लीटर का इंजन मिलता है जो बहुत फुर्तीला है।

Credit: Times-Now-Navbharat

वॉल्वो एस90 सेडान

कीर्ति के पास वॉल्वो एस90 सेडान भी है जो सेफ्टी के मामले दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में आती है। इसके साथ भी बहुत दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

कीमत करीब 60 लाख

इस दमदार लग्जरी सेडान की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। कीमत के हिसाब से इसमें हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन मिलता है जो बेहद आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Navbharat

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

अपर मिडिल क्लास की फेवरेट एमपीवी इनोवा क्रिस्टा ने भी कीर्ति के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। ये किसी लग्जरी एमपीवी से कम नहीं है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: हार्दिक की लैंबॉर्गिनी से सचिन की पॉर्श तक, भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पावरफुल कारें