Kia भारत ला रही EV9 SUV.. दिखने में जहर, फीचर्स में कहर

Anshuman Sakalley

Dec 28, 2022

2023 के अंत तक होगी लॉन्च

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को फिलहाल सिर्फ शोकेस किया जाने वाला है. ग्लोबल लेवल पर इसका उत्पादन साल के अंत तक शुरू होगा और लॉन्च भी इसके आस-पास होगा.

Credit: Kia-Motors

फिलहाल कॉन्सेप्ट अवतार में

किआ इंडिया ऑटो एक्सपो 2023 में नई ईवी9 का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करने वाली है. इसके दरवाजे अलग तरीके से खुलते हैं जो प्रोडक्शन मॉडल में भी ऐसे ही मिल सकते हैं.

Credit: Kia-Motors

वीडियो गेम जैसी ड्राइवर सीट

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की ड्राइवर सीट पर बैठकर आपको वीडियो गेम जैसा फील आता है. यहां बड़े साइज का डिजिटल स्क्रीन और अलग किस्म का स्टीयरिंग व्हील मिला है.

Credit: Kia-Motors

जोरदार है किआ ईवी9 का लुक

लुक की बात करें तो किआ की ये बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बहुत खूबसूरत है, कंपनी ने इसकी स्टाइल और डिजाइन काफी आधुनिक रखी है.

Credit: Kia-Motors

ऑटो एक्सपो में होगा इसका डेब्यू

2023 ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार देखने को मिलने वाली है और इनमें से सबसे दिलचस्प इलेक्ट्रिक कारों में किआ ईवी9 भी होगी.

Credit: Kia-Motors

केबिन अलग ही लेवल का

किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट सिर्फ बाहर से ही नहीं, अंदर से भी बेहद खूबसूरत है. इसका केबिन बहुत आधुनिक है और एक अलग लेवल पर तैयार किया गया है.

Credit: Kia-Motors

तगड़ा है साइड प्रोफाइल

किआ ईवी9 का साइड प्रोफाइल बहुत जोरदार है और सी-पिलर तक ये ई-एसयूवी कमाल दिखती है. अलॉय व्हील्स काफी स्टाइलिश हैं और दमदार दिखते हैं.

Credit: Kia-Motors

अनोखी है सीटिंग व्यवस्था

इस ई-एसयूवी के केबिन में खूब सारी जगह के साथ अनोखी सीटिंग दी गई है, यहां सामने फेसिंग के अलावा यात्री आमने-सामने चेहरा करके भी बैठ सकते हैं. मतलब सीट घुमाई जा सकती है.

Credit: Kia-Motors

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाईजान के बर्थडे पर देखें उनका बवाल लग्जरी कार कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें