Dec 19, 2022
23 साल के कीलियन एमबापे फिलहाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले फुटबॉलर हैं. हालांकि क्रिस्टियानो रोनोल्डो और लिओनल मेसी के मुकाबले इनका कार कलेक्शन थोड़ा छोटा है और ये फोक्सवैगन के बड़े फैन हैं.
Credit: Social-Media
एमबापे के पास ज्यादातर कारें फोक्सवैगन की हैं क्योंकि ना सिर्फ वो इस कंपनी के बड़े फैन हैं, बल्कि उनकी नेशनल टीम और फ्रांस के फुटबॉल फैडरेशन का फोक्सवैगन ग्रुप के साथ करार है और 2014 से चला आ रहा है.
Credit: Social-Media
टिगुआन फिलहाल भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी बनी हुई है और सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग वाली कार कीलियन एमबापे के पास भी है. हालांकि उनकी दौलत और शोहरत के हिसाब से ये कार उनके स्टेटस को मैच नहीं करती है.
Credit: Social-Media
टिगुआन से महंगी फोक्सवैगन टॉरेज भी एमबापे के कार कलेक्शन में शामिल है. दमदार वी6 और वी8 इंजन विकल्पों में उपलब्ध ये एसयूवी दिखने में काफी खूबसूरत है और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इसे बहुत पसंद किया जाता है.
Credit: Social-Media
इस कंपनी की कारों का सिलसिला यहीं नहीं रुकता, उनके पास फोक्सवैगन की एक मल्टीवैन भी है जिसे एमयूवी यानी मल्टी यूटिलिटी वैन भी कहा जाता है. दमदार टर्बोचार्ज्ड इंजन के अलावा इसके केबिन में खूब सारी जगह मिलती है.
Credit: Social-Media
कंपनी की हालिया लॉन्च हुई कारों में एक फोक्सवैगन आईडी.5 भी है जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है. ये ईवी तीन वेरिएंट्स - प्रो, प्रो परफॉर्मेंस और जीटीएक्स में बिक रही हैं. इस कार ने कीलियन एमबापे के गैराज में जगह बनाई है.
Credit: Social-Media
कीलियन एमबापे के पास इकलौती वैन है जो मर्सिडीज-बेंज की वी-क्लास है. इसमें भी मायबाक मॉडल की जगह उनके गैराज में स्टैंडर्ड मॉडल मौजूद है. 7-सीटर ये वैन प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी केबिन के साथ आती है.
Credit: Social-Media
फ्रांस की फुलबॉल टीम के सुपरस्टार के पास फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है और उन्होंने कहीं भी आने-जाने के लिए ड्राइवर रखा है. ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने का सवाल पूछे जाने पर एमबापे ने कहा कि उनके पास इसके लिए वक्त नहीं है.
Credit: Social-Media
आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि एमबापे के कार कलेक्शन में ऑडी, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और फरारी ब्रांड्स की कारें भी मौजूद हैं. कहा जा रहा है उनके पास फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल और 488 पिस्ता शामिल हैं.
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More