Jan 12, 2023

देश का पहला 360 डिग्री व्यू कैमरा वाला LML Star Electric Scooter लांच

रवि वैश्य

​LML का पहला इलेक्ट्रिक Scooter

Auto Expo 2023 के दूसरे दिन LML ने अपना पहला इलेक्ट्रिक LML Star Electric Scooter पेश किया

Credit: LML-Official-Site

​फ्यूचरिस्टिक डिजाइन

फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और खास फीचर्स से लैस के चलते ये स्कूटर ऑटो एक्सपो में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा

Credit: LML-Official-Site

​360 डिग्री व्यू कैमरा वाला स्कूटर

LML ने ऑटो एक्सपो में देश का पहला 360 डिग्री व्यू कैमरे वाला Star Electric Scooter को शोकेस किया है

Credit: LML-Official-Site

​डुअल कलर टोन थीम

स्कूटर को काले और सफेद रंग की एक डुअल टोन थीम के साथ पेश किया है

Credit: LML-Official-Site

ऑल एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल

स्कूटर में ऑल एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल जिसके साथ एलईडी डीआरएल को भी अटैच किया गया है

Credit: LML-Official-Site

​राउंड शेप हेड लाइट

स्कूटर के फ्रंट में राउंड शेप हेड लाइट दी गई है, साथ में राउंड शेप एलईडी प्रोजेक्टर लाइट भी इसमें दी गई है

Credit: LML-Official-Site

ऑफिशियल बुकिंग शुरू

LML इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस करने के साथ ही इसकी बुकिंग विंडो भी खोल दी गई है

Credit: LML-Official-Site

​ऑफिशियल वेबसाइट पर भरना होगा फॉर्म

आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर एक फॉर्म भरना होगा और कंपनी स्कूटर के लॉन्च के वक्त इन ग्राहकों से सबसे पहले कॉन्टेक्ट करेगी

Credit: LML-Official-Site

Thanks For Reading!

Next: जेब में हो मोटी रकम तो बहुत कुछ खरीद सकते हैं... जैसे ये कार