Jan 7, 2025
महिंद्रा थार को ऑफरोडिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन बर्फीली सड़क पर ये एसयूवी हल्की चढ़ाई पर जूझती दिखी।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
हिमाचल की इस बर्फीली सड़क पर जब थार चढ़ रही थी तो इसके टायर्स फिसलते रहे। इसकी वजह से आगे बढ़ने में इस एसयूवी को मुश्किल हुई।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
इसके बाद असल में बहुत काबिल ऑफरोडर मारुति सुजुकी जिम्नी की बारी आई। ये एसयूवी भी इस बर्फीली सड़क पर आगे बढ़ने में परेशान होती रही।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
मारुति की लेजेंडरी एसयूवी जिप्सी भी इस सड़क को पार करने की मुश्किल कोशिश करती दिखी। हालांकि जिप्सी तो फिसल कर सड़क पर वापस जाती दिखी।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
लॉर्ड ऑल्टो एक हल्की और किफायती हैचबैक है जो भारत के लगभग हर कोने में बहुत पसंद की जाती है। इस कार ने सरपट बर्फीली सड़क को पार कर लिया।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
बाकी सभी गाड़ियों के टायर्स पर किसी तरह की स्नो चेन नहीं लगी हुई थी, वहीं ऑल्टो के टायर्स पर स्नो चेन लगी थी। इसी लिए कोई परेशानी नहीं हुई।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
बता दें कि इस वीडियो में दिख रही पुरानी मारुति सुजुकी ऑल्टो पहली जनरेशन मॉडल है। ये कार आज भी ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब बनी हुई है।
Credit: himachal_explorer9/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More