Jan 7, 2025

थार और जिम्नी ताकती रह गई मुंह, ‘लॉर्ड ऑल्टो’ ने दिखाया सबको आईना

Anshuman Sakalley

पहले आई महिंद्रा थार

महिंद्रा थार को ऑफरोडिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन बर्फीली सड़क पर ये एसयूवी हल्की चढ़ाई पर जूझती दिखी।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

LML Coming Soon In India Again

फिसलते रहे टायर्स

हिमाचल की इस बर्फीली सड़क पर जब थार चढ़ रही थी तो इसके टायर्स फिसलते रहे। इसकी वजह से आगे बढ़ने में इस एसयूवी को मुश्किल हुई।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

फिर आई मारुति जिम्नी

इसके बाद असल में बहुत काबिल ऑफरोडर मारुति सुजुकी जिम्नी की बारी आई। ये एसयूवी भी इस बर्फीली सड़क पर आगे बढ़ने में परेशान होती रही।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

जिप्सी ने भी की कोशिश

मारुति की लेजेंडरी एसयूवी जिप्सी भी इस सड़क को पार करने की मुश्किल कोशिश करती दिखी। हालांकि जिप्सी तो फिसल कर सड़क पर वापस जाती दिखी।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

अंत में आई लॉर्ड ऑल्टो

लॉर्ड ऑल्टो एक हल्की और किफायती हैचबैक है जो भारत के लगभग हर कोने में बहुत पसंद की जाती है। इस कार ने सरपट बर्फीली सड़क को पार कर लिया।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

लेकिन यहां एक पेंच

बाकी सभी गाड़ियों के टायर्स पर किसी तरह की स्नो चेन नहीं लगी हुई थी, वहीं ऑल्टो के टायर्स पर स्नो चेन लगी थी। इसी लिए कोई परेशानी नहीं हुई।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

पहली जनरेशन ऑल्टो

बता दें कि इस वीडियो में दिख रही पुरानी मारुति सुजुकी ऑल्टो पहली जनरेशन मॉडल है। ये कार आज भी ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब बनी हुई है।

Credit: himachal_explorer9/Instagram

Thanks For Reading!

Next: भारत की 5 सबसे महंगी कारें, दूसरे पर अंबानी तो पहला कौन