Dec 13, 2024

एक रात के बस इतने लगेंगे पैसे, शादी में मर्सिडीज-BMW से दिखाएं टशन

Pawan Mishra

लग्जरी कार का टशन

शादी में दुल्हा लग्जरी कार से पहुंचे तो अलग ही लेवल का टशन दिखता है। क्या आप भी ये टशन दिखाना चाहते हैं?

Credit: Times-Now-Digital

किराए पर लग्जरी कार

आप बहुत ही आसानी से शादी के लिए एक लग्जरी कार को किराए पर ले सकते हैं। विभिन्न लग्जरी कारों का किराया आपको नीचे बताया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज E क्लास सेडान

अगर आप चाहें तो मर्सिडीज की खूबसूरत E क्लास सेडान को 12 घंटे के लिए 15,000 रुपए से 33,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 5 सीरीज कार

BMW की लग्जरियस और खूबसूरत 5 सीरीज सेडान कार को आप 15,000 रुपए से 31,000 रुपए में बुक कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी A6

आप चाहें तो ऑडी की A6 सेडान कार को 12 घंटे के लिए मात्र 16000 रुपए से 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर

आप चाहें तो VIPs की तरह रेंज रोवर लेकर भी शादी में एंट्री मार सकते हैं। इसका 12 घंटे का किराया 31,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7

ऑडी की Q7 SUV भी बहुत ही दमदार SUVs में से एक है और इसका 12 घंटे का किराया 31,000 रुपये से 51,000 रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज G वैगन

इंटरनेट की सबसे पॉपुलर मर्सिडीज G वैगन कार को आप 12 घंटे के लिए 80,000 से 1,50,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अल्लू अर्जुन सिर्फ ‘फायर’, ‘वाइल्ड-फायर’ है कार कलेक्शन, देखकर आ जायेंगे चक्कर