Jan 14, 2025
माधुरी दीक्षित की नई फरारी की दिल्ली में ऑनरोड कीमत करीब 6.23 करोड़ रुपये है। इन्होंने मुंबई में ये कार खरीदी है, मतलब माधुरी को ये स्पोर्ट्स कार और भी महंगी पड़ी होगी।
Credit: X
डॉक्टर श्रीराम नेने ने भी हाल में अपने लिए नई स्पोर्ट्स कार खरीदी है जो बेहद तेज रफ्तार कार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.91 करोड़ रुपये है जो मुंबई में बढ़ जाती है।
Credit: X
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित सिर्फ अपनी अदाओं से ही जलवा नहीं बिखरेतीं, बल्कि उनका कार कलेक्शन भी देखने लायक है। इसमें शानदार कारें शामिल हैं।
Credit: X
बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने कुछ समय पहले ही नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी खरीदी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.60 करोड़ है।
Credit: X
माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस560 शामिल है जो इस ब्रांड की भी सबसे महंगी रेंज है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.11 करोड़ है।
Credit: X
मर्सिडीज की एस-क्लास रेंज की ही 450 भी माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में आती है। इसके टॉप मॉडल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.86 करोड़ रुपये है।
Credit: X
पॉर्श की ये तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार माधुरी दीक्षित जितनी ही खूबसूरत है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है और चार वेरिएंट में ये उपलब्ध है।
Credit: X
रेंज रोवर की वोग दूसरी एसयूवी है जो माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में शामिल है। ये दमदार इंजन से लोडेड है और इसका केबिन बहुत आरामदायक है।
Credit: X
मर्सिडीज की दो महंगी सेडान के बाद जीएलएस 350डी एसयूवी भी माधुरी के गैराज में आती है। ये भी बहुत आरामदायक और फीचर्स से लोडेड लग्जरी कार है।
Credit: X
लग्जरी कारों के साथ माधुरी दीक्षित को किफायती कारें भी पसंद है। इनके कलेक्शन में स्कोडा ऑक्टाविया आरएसवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित कर रखी है।
Credit: X
रेंज रोवर की दमदार स्पोर्ट एसयूवी भी माधुरी के कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये दमदार इंजन के साथ आती है और इसके केबिन में घुसते ही कीमत समझ आती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More