Jan 14, 2025

धक धक गर्ल की नई कार 6 करोड़ से भी महंगी, कलेक्शन हैरान कर देगा

Anshuman Sakalley

6.23 करोड़ की ये कार

माधुरी दीक्षित की नई फरारी की दिल्ली में ऑनरोड कीमत करीब 6.23 करोड़ रुपये है। इन्होंने मुंबई में ये कार खरीदी है, मतलब माधुरी को ये स्पोर्ट्स कार और भी महंगी पड़ी होगी।

Credit: X

All New Hyundai Creta EV

डॉ नेने ने भी खरीदी कार

डॉक्टर श्रीराम नेने ने भी हाल में अपने लिए नई स्पोर्ट्स कार खरीदी है जो बेहद तेज रफ्तार कार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.91 करोड़ रुपये है जो मुंबई में बढ़ जाती है।

Credit: X

शानदार है कार कलेक्शन

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित सिर्फ अपनी अदाओं से ही जलवा नहीं बिखरेतीं, बल्कि उनका कार कलेक्शन भी देखने लायक है। इसमें शानदार कारें शामिल हैं।

Credit: X

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB

बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने कुछ समय पहले ही नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी खरीदी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.60 करोड़ है।

Credit: X

मर्सिडीज मायबाक एस560

माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस560 शामिल है जो इस ब्रांड की भी सबसे महंगी रेंज है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.11 करोड़ है।

Credit: X

मर्सिडीज एस-क्लास 450

मर्सिडीज की एस-क्लास रेंज की ही 450 भी माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में आती है। इसके टॉप मॉडल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.86 करोड़ रुपये है।

Credit: X

पॉर्श 911 एस टर्बो

पॉर्श की ये तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार माधुरी दीक्षित जितनी ही खूबसूरत है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है और चार वेरिएंट में ये उपलब्ध है।

Credit: X

रेंज रोवर वोग

रेंज रोवर की वोग दूसरी एसयूवी है जो माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में शामिल है। ये दमदार इंजन से लोडेड है और इसका केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: X

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी

मर्सिडीज की दो महंगी सेडान के बाद जीएलएस 350डी एसयूवी भी माधुरी के गैराज में आती है। ये भी बहुत आरामदायक और फीचर्स से लोडेड लग्जरी कार है।

Credit: X

स्कोडा ऑक्टाविया आरएसवी

लग्जरी कारों के साथ माधुरी दीक्षित को किफायती कारें भी पसंद है। इनके कलेक्शन में स्कोडा ऑक्टाविया आरएसवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित कर रखी है।

Credit: X

रेंज रोवर स्पोर्ट

रेंज रोवर की दमदार स्पोर्ट एसयूवी भी माधुरी के कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये दमदार इंजन के साथ आती है और इसके केबिन में घुसते ही कीमत समझ आती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: रेमंड ग्रुप के मालिक क्यों चला रहे ऑटो रिक्शा, गैराज में कारों का जखीरा