अब 6 करोड़ की इस कार में दिखीं धक-धक गर्ल, फरारी नहीं लेकिन सुपरकार है

Times Now Digital

Jan 24, 2025

​माधुरी दीक्षित​

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्हें उनकी अदाकारी के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Times Now Digital

​धक-धक गर्ल​

धक-धक करने लगा नामक गाना और उसपर माधुरी दीक्षित का डांस इतना फेमस हुआ कि आज भी उन्हें धक-धक गर्ल के नाम से जाना जाता है।

Credit: Times Now Digital

​खरीदी थी फरारी​

कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित ने लाल रंग की बेहद खूबसूरत फरारी 296 GTS कार खरीदी थी।

Credit: Times Now Digital

​इतनी है कीमत​

फरारी की इस बेहद खूबसूरत और दमदार कार की कीमत लगभग 6.30 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

पकिस्तानी सेठ भी नहीं खरीद पा रहे, भारत ...
वीरेंद्र सहवाग की इन लग्जरी कारों पर है ...

​हाल ही में आईं नजर​

अब हाल ही में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत मैकलेरेन कार में उदयपुर में नजर आईं हैं।

Credit: Times Now Digital

​इतनी है कीमत​

माधुरी दीक्षित की यह खूबसूरत मैकलेरेन 750S कार है जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​बेहद पावरफुल​

मैकलेरेन की इस खूबसूरत कार में 4 लीटर का V8 इंजन है जो 740 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पकिस्तानी सेठ भी नहीं खरीद पा रहे, भारत के आम आदमी की ये कारें

ऐसी और स्टोरीज देखें