बेहद हॉट है ‘कैप्टन-कूल’ की नई सवारी, खास गाड़ियां ही धोनी को पसंद

Pawan Mishra

Jan 4, 2025

कैप्टन कूल

महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है और उन्हें ये नाम उनके गंभीर और शांत व्यवहार के लिए मिला था।

Credit: Times-Now-Digital

कारों के लिए फेमस

महेंद्र सिंह धोनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं और उन्हें उनकी जबरदस्त कार-बाइक कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

खरीदी नई कार

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गैराज में एक नई कार को शामिल है जो दिखने में बेहद स्टाइलिश और बोल्ड है।

Credit: Times-Now-Digital

कौन सी है कार

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गैराज में हाल ही में जगुआर F टाइप V8 सुपरकार को शामिल कर लिया है।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त ताकत

धोनी की नई कार में V8 इंजन लगा है जो बेहद दमदार है और यह कार 575PS की ताकत और 700nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

पलक झपकते 0-100

जैगुआर F टाइप V8 इंजन के साथ मात्र 3.7 सेकंड के समय में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

टॉप स्पीड में भी धाकड़

टॉप स्पीड के मामले में भी जैगुआर की यह कार बेहद दमदार है और इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत कितनी है?

महेंद्र सिंह धोनी की इस खूबसूरत और स्टाइलिश नई सवारी की कीमत लगभग 2.6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आकाश अंबानी ने खरीदा 4 पहियों वाला बख्तरबंद किला, कीमत 15 करोड़ रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें