Nov 28, 2024

थर्रा जाएगा टेस्ला का Cyber Truck, जब Mahindra BE 6E के इन 5 फीचर्स पर पड़ेगी नजर

Pawan Mishra

महिंद्रा की नई कारें

महिंद्रा ने हाल ही में दो नई इलेक्ट्रिक कारें, BE 6E और XEV 9E कको भारतीय मार्केट में उतारा है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत जानें

BE 6E को भारत में 18.90 लाख रुपये तो XEV 9E को 21.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

बेहद खास

महिंद्रा की दोनों ही कारें बेहद खास हैं और इनमें एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स भी पेश किये गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जान लीजिये

आज हम आपको BE 6E और XEV 9E के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहली बार महिंद्रा की किसी भी कार में देखने को मिले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

3 स्क्रीन

महिंद्रा की इन दोनों ही कारों में 12.3 इंच की तीन टचस्क्रीन दी गई हैं। भारत में बनी किसी भी कार में यह फीचर पहली बार देखने को मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑटो पार्क फंक्शन

दोनों ही कारों में आपको ऑटोमैटिक पार्किंग का फंक्शन मिलता है और रिमोट की मदद से भी आप कार को पार्क कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पनारोमिक सनरूफ

दोनों ही कारों में पनारोमिक सनरूफ तो हैं ही साथ ही इलुमिनेशन का फीचर भी दिया गया है जो चुनिंदा कारों में देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त म्यूजिक सिस्टम

दोनों ही कारों में 16 स्पीकर और 1400 वाट का हर्मन कार्दन का जबरदस्त म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

इंटेलीजेंट ब्रेक सिस्टम

दोनों ही कारों में इंटेलीजेंट कार ब्रेक सिस्टम लगा है जिससे यह 100 kmph से 0 तक सिर्फ 40 मीटर में आ सकती हैं।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: आपको खाना डिलीवर कर खरीदी 9 करोड़ की बेंटले, कार कलेक्शन चौंकाने वाला