Apr 3, 2024

थार की मम्मी है महिंद्रा की ये धाकड़ SUV, आज भी कोई मुकाबला नहीं

Anshuman Sakalley

महिंद्रा कमांडर जीप

एक समय महिंद्रा कमांडर सड़कों पर राज करती थी, 90 के दशक में कमांडर मौजूदा समय की थार एसयूवी हुआ करती थी।

Credit: X

Toyota Urban Cruiser Tisor

बैठते थे कई लोग

ये ज्यादातर टैक्सी सेवा में चलाई जाती थी, निजी अनुभव है कि इस एसयूवी में ड्राइवर को मिलाकर करीब 18 से 20 सवारी बैठाई जाती थी।

Credit: X

2024 Bajaj Pulsar N250

दमदार था इंजन

इसमें 2000 CC पावर वाला दमदार इंजन लगाया गया था जो 62 hp की ताकत जनरेट करता था।

Credit: X

जोरदार ऑफरोडर

महिंद्रा कमांडर ऑफरोडिंग के मामले में अपने समय की मशहूर गाड़ी थी। इसे असानी से कहीं भी चलाया जा सकता था।

Credit: X

बॉलीवुड में क्रेज

कमांडर का एक समय बॉलीवुड में भी काफी क्रेज था, हीरो हो या विलन सभी इसका जमकर इस्तेमाल करते थे।

Credit: X

जगह की कमी नहीं

कमांडर में काफी स्पेस था और आराम से 9 लोग सफर कर सकते थे। आज भी देश के कई इलाकों में इसका इस्तेमाल होता है।

Credit: X

आज की थार

कमांडर जीप की तुलना में मौजूदा महिंद्रा थार इसे टक्कर देती है। दोनों गाड़ियां लुक और परफॉर्मेंस में जबर्दस्त हैं।

Credit: X

सबकी पंसद थी

साल 2000 तक कमांडर सबकी पंसद थी। नेता, आर्मी अफसरों और पुलिस द्वारा इसे खूब इस्तेमाल किया जाता था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: TV के राम का कार कलेक्शन है तगड़ा, इसके आगे पुष्पक विमान भी फेल