Apr 3, 2024
एक समय महिंद्रा कमांडर सड़कों पर राज करती थी, 90 के दशक में कमांडर मौजूदा समय की थार एसयूवी हुआ करती थी।
Credit: X
ये ज्यादातर टैक्सी सेवा में चलाई जाती थी, निजी अनुभव है कि इस एसयूवी में ड्राइवर को मिलाकर करीब 18 से 20 सवारी बैठाई जाती थी।
Credit: X
इसमें 2000 CC पावर वाला दमदार इंजन लगाया गया था जो 62 hp की ताकत जनरेट करता था।
Credit: X
महिंद्रा कमांडर ऑफरोडिंग के मामले में अपने समय की मशहूर गाड़ी थी। इसे असानी से कहीं भी चलाया जा सकता था।
Credit: X
कमांडर का एक समय बॉलीवुड में भी काफी क्रेज था, हीरो हो या विलन सभी इसका जमकर इस्तेमाल करते थे।
Credit: X
कमांडर में काफी स्पेस था और आराम से 9 लोग सफर कर सकते थे। आज भी देश के कई इलाकों में इसका इस्तेमाल होता है।
Credit: X
कमांडर जीप की तुलना में मौजूदा महिंद्रा थार इसे टक्कर देती है। दोनों गाड़ियां लुक और परफॉर्मेंस में जबर्दस्त हैं।
Credit: X
साल 2000 तक कमांडर सबकी पंसद थी। नेता, आर्मी अफसरों और पुलिस द्वारा इसे खूब इस्तेमाल किया जाता था।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More