Apr 30, 2024

​महिंद्रा की सबसे सस्ती ADAS वाली कार, कम में बम फीचर्स के साथ लॉन्च

Pawan Mishra

सबसे किफायती ADAS कार

महिंद्रा 3XO भारत में मौजूद सबसे किफायती ADAS कार है। 7.49 लाख रुपये कीमत वाली इस SUV में आपको लेवल 2 ADAS मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

LED लाइट्स

कार की C शेप वाली DRL के साथ ही हेडलाइट भी आपको LED ही मिलती है। कार की कनेक्टिंग टेललाइट भी LED है।

Credit: Times-Now-Digital

इन्फोटेनमेंट सिस्टम

कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और इंस्ट्रूमेंट पैनल भी पूरी तरह डिजिटल है।

Credit: Times-Now-Digital

एडवांस्ड इंटीरियर

3XO के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा व्यू और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ADAS और सनरूफ भी

महिंद्रा 3XO में आपको पैनारोमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बेहतर सेफ्टी

कार में आपको लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन

109 bhp जनरेट करने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 115 bhp जनरेट करने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे पावरफुल वेरिएंट

साथ ही कार में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है जो 129 bhp की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: जोमैटो के शार्क ने खरीदी 80 करोड़ की जमीन, कार कलेक्शन भी करोड़ों वाला