Apr 30, 2024
महिंद्रा 3XO भारत में मौजूद सबसे किफायती ADAS कार है। 7.49 लाख रुपये कीमत वाली इस SUV में आपको लेवल 2 ADAS मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार की C शेप वाली DRL के साथ ही हेडलाइट भी आपको LED ही मिलती है। कार की कनेक्टिंग टेललाइट भी LED है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और इंस्ट्रूमेंट पैनल भी पूरी तरह डिजिटल है।
Credit: Times-Now-Digital
3XO के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा व्यू और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा 3XO में आपको पैनारोमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS फीचर्स भी मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कार में आपको लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
109 bhp जनरेट करने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 115 bhp जनरेट करने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है।
Credit: Times-Now-Digital
साथ ही कार में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है जो 129 bhp की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More