Dec 22, 2024

नहीं देखा होगा स्कॉर्पियो का ऐसा मॉन्स्टर लुक, मालिक विधायक हैं

Pawan Mishra

स्कॉर्पियो का पिकअप

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो का पिकअप वेरिएंट भी भारतीय मार्केट में पेश किया था और इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।

Credit: Instagram-revv-buzz

स्कॉर्पियो गेटअवे

स्कॉर्पियो के इस बेहद दमदार और मस्कुलर वेरिएंट को कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे नाम दिया था।

Credit: Instagram-revv-buzz

वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में एक वीडियो कार लवर्स को खोब पसनद आ रहा है। इस वीडियो में महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे का मॉन्स्टर ट्रक रूप नजर आ रहा है।

Credit: Instagram-revv-buzz

मालिक विधायक हैं

इस बेहद खतरनाक और जबरदस्त स्कॉर्पियो गेटअवे के मॉन्स्टर ट्रक वेरिएंट के मालिक महाराष्ट्र के MLA हैं।

Credit: Instagram-revv-buzz

30 किलो का बंपर

कार में आगे की तरफ बुलबार लगा है जिसका वजन ही लगभग 30 किलोग्राम है।

Credit: Instagram-revv-buzz

12 इंच लिफ्ट

स्कॉर्पियो के इस मॉन्स्टर ट्रक में 12 इंच की लिफ्ट किट लगी है और साथ ही इसमें 5 लिंक सस्पेंशन है जो इस कार को कहीं भी जाने के काबिल बनाता है।

Credit: Instagram-revv-buzz

20 इंच के एलॉय

स्कॉर्पियो गेटअवे में आमतौर पर 16 या 17 इंच के व्हील्स लगे होते थे लेकिन इस गाड़ी में 20 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं।

Credit: Instagram-revv-buzz

महिंद्रा क्लासिक में बदल दिया

इतना ही नहीं, इस कार को महिंद्रा क्लासिक में बदल दिया गया है और दिखने में यह बेहद जबरदस्त लगती है।

Credit: Instagram-revv-buzz

Thanks For Reading!

Next: 'गिरगिट' जैसे रंग बदलती है ईशा अंबानी की ये कार, कीमत 40000000 रु