Dec 22, 2024
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो का पिकअप वेरिएंट भी भारतीय मार्केट में पेश किया था और इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।
Credit: Instagram-revv-buzz
स्कॉर्पियो के इस बेहद दमदार और मस्कुलर वेरिएंट को कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे नाम दिया था।
Credit: Instagram-revv-buzz
हाल ही में एक वीडियो कार लवर्स को खोब पसनद आ रहा है। इस वीडियो में महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे का मॉन्स्टर ट्रक रूप नजर आ रहा है।
Credit: Instagram-revv-buzz
इस बेहद खतरनाक और जबरदस्त स्कॉर्पियो गेटअवे के मॉन्स्टर ट्रक वेरिएंट के मालिक महाराष्ट्र के MLA हैं।
Credit: Instagram-revv-buzz
कार में आगे की तरफ बुलबार लगा है जिसका वजन ही लगभग 30 किलोग्राम है।
Credit: Instagram-revv-buzz
स्कॉर्पियो के इस मॉन्स्टर ट्रक में 12 इंच की लिफ्ट किट लगी है और साथ ही इसमें 5 लिंक सस्पेंशन है जो इस कार को कहीं भी जाने के काबिल बनाता है।
Credit: Instagram-revv-buzz
स्कॉर्पियो गेटअवे में आमतौर पर 16 या 17 इंच के व्हील्स लगे होते थे लेकिन इस गाड़ी में 20 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं।
Credit: Instagram-revv-buzz
इतना ही नहीं, इस कार को महिंद्रा क्लासिक में बदल दिया गया है और दिखने में यह बेहद जबरदस्त लगती है।
Credit: Instagram-revv-buzz
Thanks For Reading!
Find out More