Aug 17, 2023

सीटी मारेगी जनता जब आप चलेंगे Mahindra Thar.e से, कंपनी ने हटाया पर्दा

Anshuman Sakalley

थार.ई है इसका नाम

महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है।

Credit: Times-Now-Digital

जोरदार लुक वाली ई-एसयूवी

5 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे इसकी मौजूदगी जोरदार होती है।

Credit: Times-Now-Digital

New Exter Bookings

देखेंगे तो देखते रह जाएंगे

महिंद्रा थार.ई को धाकड़ स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो फिलहाल कॉन्सेप्ट है।

Credit: Times-Now-Digital

तगड़ा ग्राउंड क्लियरेंस

इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी जोरदार है जिससे किसी भी रास्ते पर इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Credit: Times-Now-Digital

नए प्लेटफॉर्म पर तैयार

थार.ई नए इनग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, इसका नाम पी1 है और साइज में ये लगभग थार जैसी होगी।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी होगी कीमत और रेंज

80 किलोवाट-आर क्षमता वाला दमदार बैटरी पैक करीब 450 किमी प्रति चार्ज रेंज इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देगा।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है अनुमानित कीमत

अनुमान है कि थार.ई 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक भारत आएगी। इसकी कीमत 18-20 लाख रुपये अनुमानित है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत की सबसे सुरक्षित कार से चलते हैं पीएम मोदी, बम-गोली सब बेअसर