मनु भाकर को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, कार कलेक्शन में भी चैंपियन

Pawan Mishra

Jan 17, 2025

मनु भाकर

मनु भाकर भारतीय शूटर हैं और पिछ्ले साल आयोजित पैरिस ओलंपिक में उन्होंने 2 मैडल भी अपने नाम किये थे।

Credit: Times-Now-Digital

खेल रत्न अवॉर्ड

आज 17 दिसंबर 2024 को मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

मनु भाकर की कारें

मनु भाकर की कार कलेक्शन बहुत ही खास है और इसमें एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

MG ग्लोस्टर

MG की 7 सीटर लग्जरी कार ग्लॉस्टर मनु भाकर के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 43 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा कर्व EV

टाटा की बेहद खूबसूरत कूप SUV, टाटा कर्व भी मनु भाकर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 17.49 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

गिफ्ट मिली थी कार

ये कार भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा की तरफ से मनु भाकर को पैरिस ओलंपिक के बाद गिफ्ट की गई थी।

Credit: Times-Now-Digital

ये कार भी है गिफ्ट

टाटा कर्व EV के साथ-साथ MG ने बेहद मॉडर्न और आरामदायक MG विंडसर कार भी मनु भाकर को गिफ्ट की थी।

Credit: Times-Now-Digital

इतनी है कीमत

MG विंडसर की वर्तमान कीमत 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Auto Expo 2025 में सुजुकी लाई नई एक्सेस इलेक्ट्रिक, फुल चार्ज में कितना चलेगी

ऐसी और स्टोरीज देखें