Dec 27, 2024

मारुति 800 से लॉर्ड ऑल्टो तक, इस शख्स ने भारतीयों को लगाया कार का चस्का

Anshuman Sakalley

नहीं रहे ओसामु सुजुकी

भारतीय ग्राहकों को कार का चस्का लगाने वाले ओसामु सुजुकी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। बतौर प्रेसिडेंट और सीईओ इनका कार्यकाल 1978-2000 तक चला।

Credit: X

New Mahindra XEV 7e Coming Soon

भारत लाए शानदार कारें

ओसामु सुजुकी ने अपने कार्यकाल में कई शानदार कारें भारतीय मार्केट में पेश की हैं। इनमें 1978 में लॉन्च हुई मारुति 800 भी है जिससे देश में कारों का क्रेज शुरू हुआ।

Credit: X

1984 में आई मारुति ओम्नी

ओसामु सुजुकी को भारत में शुरू से ही बड़ी संभावना नजर आती थी, यही वजह थी कि मारुति 800 के तुरंत बाद इन्होंने नई मारुति सुजुकी ओम्नी भारत में लॉन्च की।

Credit: X

1985 में आई मारुति जिप्सी

आज भी जंगल सफारी में आपको अमूमन मारुति सुजुकी जिप्सी ही दिखती होगी। ये कार पहली बार देश में 1985 में लॉन्च की गई थी जिसने इंडियन आर्मी में भी सर्विस दी।

Credit: X

1990 में आई मारुति 1000

मारुति सुजुकी की ये कार 2000 के दशक में काफी पॉपुलर हुई थी। ये सेडान कम समय के लिए बिकी, लेकिन काफी बिकी। इसे देश की पहली लग्जरी सेडान कहा जाता था।

Credit: X

1994 में जेन और एस्टीलो

1994 में कंपनी ने भारत में नई मारुति सुजुकी जेन लॉन्च की जो भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद आई थी। इसकी सफलता के बाद कंपनी ने जेन एस्टीलो भी लॉन्च की थी।

Credit: X

1999 में मचाया था धमाल

मारुति सुजुकी ने 1999 में पहली बार वैगनआर हैचबैक लॉन्च की थी जो आज की तारीख में भी बेस्ट सेलर लिस्ट में शामिल है। इस कार ने हाल में 25 साल देश में पूरे किए हैं।

Credit: X

2000 में लाए लॉर्ड ऑल्टो

ओसामु सुजुकी की लीडरशिप में अंतिम कार जो भारत में लॉन्च हुई थी वो मारुति सुजुकी की ऑल्टो और ऑल्टो के10 थीं। इस कार की काबीलियत के चलते इसे लॉर्ड ऑल्टो भी कहा जाता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 50 पैसे में 1 KM चलेगी ये नई कार, छत पर लगा सोलर पैनल; फुल पैसा वसूल