Apr 9, 2024

इन मारुति कारों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, कभी बजता था इनका डंका

Times Now

मारुति सुजुकी जेन

मारुति सुजुकी की जेन एक समय ग्राहकों के दिलों पर राज करती थी। इसका स्टील/कार्बन वेरिएंट भारत में सिर्फ 600 लोगों को बेचा गया था।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी बलेनो आरएस

मारुति सुजुकी ने सबसे पहले भारत में बलेनो आरएस लॉन्च की थी जिसे ग्राहकों द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया गया। कमजोर मांग के चलते इसे बंद कर दिया गया।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी की मौजूदा ग्रैंड विटारा बहुत पसंद की जा रही है, लेकिन बहुत कम लोगों को पुरानी ग्रैंड विटारा के बारे में पता है। ये समय से पहले लॉन्च हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी किजाशी

मारुति सुजुकी की किजाशी जोरदार लुक वाली कार थी जिसके साथ 2.4 लीटर का दमदार इंजन दिया गया था। ये उस समय कंपनी की सबसे दमदार कार थी।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति ऑल्टो 1.1

अभी मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हालांकि इसकी पहली जनरेशन को 1.1 लीटर इंजन दिया गया था जो काफी दमदार था।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सेलेरियो डीजल

मारुति सुजुकी ने सेलेरियो के साथ कंपनी का इन हाउस पहला डीजल इंजन दिया था। इसके साथ 2 सिलेंडर का कमजोर इंजन मिला जिसकी वजह से ये फेल हुई।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अगर होंडा एक्टिवा से हो गए हैं बोर, तो ये रहे इसी बजट में 7 जोरदार स्कूटर