Apr 25, 2023
कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है।
Credit: Maruti-Suzuki
कंपनी ने फ्रॉन्क्स एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है।
Credit: Maruti-Suzuki
मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन विकल्प भी मुहैया कराया है।
Credit: Maruti-Suzuki
मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के जरिए ग्राहक बिना एसयूवी को खरीदे मासिक किराए पर घर ला सकते हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
फ्रॉन्क्स में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन - 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट और दूसरा 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट दिए गए हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के साथ गाहकों को स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी मिलेगी जिसकी मदद से कई फीचर्स आप घड़ी से ऑपरेट कर सकते हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
कंपनी ने इस सस्ती एससूवी के साथ वायरलेस चार्जर दिया है जो भारतीय मार्केट में अमूमन महंगी या प्रीमियम कारों के साथ मिलता है।
Credit: Maruti-Suzuki
Thanks For Reading!
Find out More