Apr 25, 2023

हैचबैक के दाम में SUV, तगड़े फीचर्स, शानदार लुक... बवाल मचाएगी Fronx

Anshuman Sakalley

कीमत बहुत आकर्षक

कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है।

Credit: Maruti-Suzuki

दिखने में बहुत जोरदार

कंपनी ने फ्रॉन्क्स एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है।

Credit: Maruti-Suzuki

किराए पर भी घर ला सकते हैं

मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन विकल्प भी मुहैया कराया है।

Credit: Maruti-Suzuki

बिना खरीदे घर लाएं कार

मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के जरिए ग्राहक बिना एसयूवी को खरीदे मासिक किराए पर घर ला सकते हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

जानदार फीचर्स से लैस एसयूवी

फ्रॉन्क्स में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

सेफ्टी में तगड़ी है नई फ्रॉन्क्स

सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

कितना दमदार है एसयूवी का इंजन

नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन - 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट और दूसरा 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट दिए गए हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी मिलेगी

नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के साथ गाहकों को स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी मिलेगी जिसकी मदद से कई फीचर्स आप घड़ी से ऑपरेट कर सकते हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

वायरलेस चार्जर प्रीमियम फीचर

कंपनी ने इस सस्ती एससूवी के साथ वायरलेस चार्जर दिया है जो भारतीय मार्केट में अमूमन महंगी या प्रीमियम कारों के साथ मिलता है।

Credit: Maruti-Suzuki

Thanks For Reading!

Next: BMW से है सचिन का खास लगाव, लग्जरी कारों से पटा पड़ा है गैराज