Feb 17, 2023

Maruti Suzuki Jimny को हर दिन मिल रही 700 बुकिंग 5

Anshuman Sakalley

नई जिम्नी की जोरदार डिमांड

मारुति सुजुकी ने हाल में बिल्कुल नई जिम्नी एसयूवी पेश की है जिसे ग्राहकों की जोरदार डिमांड मिलना शुरू हो गई है। ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि हर दिन इस एसयूवी के लिए 700 बुकिंग्स कंपनी को मिल रही हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

11,000 से 25,000 रुपये हुआ टोकन

मारुति सुजुकी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इस कार की बुकिंग शुरू की थी जिसे अब बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

महिंद्रा थार से सीधा मुकाबला

नैक्सा के बैनर तले लॉन्च होने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है। इसका मुकाबला मार्केट की धाकड़ खिलाड़ी महिंद्रा थार से होने वाला है।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

भारत में जल्द शुरू होगी बिक्री

विदेशों में बिकने वाली जिम्नी 3-डोर के मुकाबले मारुति सुजुकी ने भारत में एसयूवी का 5 दरवाजों वाला मॉडल पेश किया है जिसकी बिक्री जल्द शुरू की जाएगी।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

देसी ग्राहकों के हिसाब से तैयार

गौरतलब है कि देश में ग्राहकों को बड़े साइज की और एसयूवी लुक वाली कारों खूब पसंद आती हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे लोगों की पसंद के हिसाब से तैयार किया है।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

केबिन में मिलेगी खूब सारी जगह

3-डोर मॉडल के मुकाबले भारत के मार्केट में आ रही जिम्नी साइज में बड़ी है और इसके केबिन में खूब सारी जगह बढ़े हुए व्हीलबेस के चलते मिलने वाली है।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

लगभग समान दिखते हैं दोनों मॉडल

मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट होने वाली है और भारतीय मार्केट के लिए पेश की गई नई जिम्नी को दिखने में लगभग एक जैसा बनाया है। इसका प्रोफाइल बॉक्सी यानी किसी डब्बे की तरह है।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

स्टाइल और डिजाइन में जोरदार

इसके अगले हिस्से में गोल हेडलैंप्स दिए गए हैं और अगले हिस्से में लगी ग्रिल से लेकर बड़े साइज के फैंडर्स इसे दिखने में और भी तगड़ा बनाते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

मिला 1.5-लीटर का दमदार इंजन

मारुति सुजुकी ने नई जिम्नी 5-डोर के साथ दमदार 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 103 बीएचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।

Credit: Times-Now-Navbharat/Maruti-Suzuki

Thanks For Reading!

Next: Jaya Kishori ये फोन करती हैं इस्तेमाल, Instagram Reels में ‘ग्लो’ का है राज