Jan 14, 2023
मारुति सुजुकी ने इस ऑफ-रोड एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और ग्राहक देशभर की मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये टोकन के साथ नई जिम्नी की बुकिंग कर सकते हैं.
Credit: Twitter
नैक्सा के बैनर तले लॉन्च होने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है. इसकी बिक्री और सर्विस का काम भी नैक्सा रिटेल चेन द्वारा किया जाने वाला है.
Credit: Twitter
विदेशों में बिकने वाली 3-डोर जिम्नी के मुकाबले मारुति सुजुकी ने भारत में एसयूवी का 5 दरवाजों वाला मॉडल पेश किया है जिसकी बिक्री जल्द शुरू की जाएगी.
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी की नई जिम्नी 5-डोर से इतर विदेशों में बिकने वाली जिम्नी को 3 दरवाजे दिए गए हैं और इसका उत्पादन भी भारत में ही किया जा रहा है.
Credit: Twitter
गौरतलब है कि देश में ग्राहकों को बड़े साइज की और एसयूवी लुक वाली कारों खूब पसंद आती हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे लोगों की पसंद के हिसाब से तैयार किया है.
Credit: Twitter
3-डोर मॉडल के मुकाबले भारत के मार्केट में आ रही जिम्नी साइज में बड़ी है और इसके केबिन में खूब सारी जगह बढ़े हुए व्हीलबेस के चलते मिलने वाली है.
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट होने वाली है और भारतीय मार्केट के लिए पेश की गई नई जिम्नी को दिखने में लगभग एक जैसा बनाया है. इसका प्रोफाइल बॉक्सी यानी किसी डिब्बे की तरह है.
Credit: Twitter
इसके अगले हिस्से में गोल हेडलैंप्स दिए गए हैं और अगले हिस्से में लगी ग्रिल से लेकर बड़े साइज के फैंडर्स इसे दिखने में और भी तगड़ा बनाते हैं.
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More