May 27, 2023

“जिम्नी बनाम थार”, कौन सी ऑफरोड SUV किस चीज में बेहतर, जानें सबकुछ

Anshuman Sakalley

सबसे बड़ा फर्क साइज का

जहां महिंद्रा थार फिलहाल 3-डोर मॉडल के साथ बिक रही है, वहीं जिम्नी के साथ 5 दरवाजे दिए जाएंगे। हालांकि महिंद्रा भी 5-डोर थार ला रही है।

Credit: Twitter

कितने दमदार हैं थार के इंजन

महिंद्रा थार को तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है जिनमें 1.5-लीटर डीजल इंजन, 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

Credit: Twitter

मारुति जिम्नी कितनी है दमदार

मारुति सुजुकी ने नई जिम्नी के साथ 1.5-लीटर के15बी नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो 103 बीएचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Twitter

कैसा है दोनों का बॉडी स्टाइल

मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार दोनों को बॉक्सी डिजाइन पर बनाया गया है और दोनों ही दिखने में ना सिर्फ खूबसूरत, बल्कि ऑफरोडिंग के लिए जोरदार नजर आते हैं।

Credit: Twitter

महिंद्रा थार के डायमेंशन क्या हैं

महिंद्रा थार 3,985 मिमी लंबी और 1,820 मिमी चौड़ी है, वहीं ऑफरोड एसयूवी का कद 18,50 मिमी रखा गया है। जिम्नी की लंबाई थार जितनी ही है, हालांकि चौड़ाई 16,45 मिमी है और कद 1,720 मिमी है।

Credit: Twitter

व्हीलबेस में जिम्नी, ग्राउंड क्लियरेंस में थार

मारुति सुजुकी जिम्नी का व्हीलबेस 2,590 मिमी है जो थार के मुकाबले 145 मिमी ज्यादा है। थार ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में आगे है जो 226 मिमी है।

Credit: Twitter

फीचर्स के मामले में दोनों तगड़ी

जिम्नी और थार दोनों के साथ क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल दिए गए हैं।

Credit: Twitter

सबसे अहम होगी जिम्नी की कीमत

महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत सबसे अहम किरदार निभाएगी। जहां थार लंबे समय से मार्केट में बिक रही है, वहीं अगर जिम्नी करीब 9 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च होती है तो ये मैदान मार लेगी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: साउथ के सुपरस्टार अजीत का कार और बाइक कलेक्शन देखते रह जाएंगे