Jan 15, 2024

आ रहा है मारुति सुजुकी का तूफान, 2024 में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां!

Anshuman Sakalley

मारूति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कई बड़े बदलावों के साथ नई स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च करने वाली है जिसके साथ हाइब्रिड इंजन मिल सकता है।

Credit: X

New Jawa 350 Bike

कब होगी लॉन्च

नई जनरेशन स्विफ्ट को इसी साल मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है, इसकी शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये हो सकती है।

Credit: X

Ather 450S Price Cut

मारुति सुजुकी डिजायर

नए फीचर्स और डिजाइन के साथ बहुत पॉपुलर मारुति सुजुकी डिजायर को 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: X

ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी

क्रेटा ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 को टक्कर देने के लिए अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी अक्टूबर में लॉन्च करेगी।

Credit: X

ग्रैंड विटार 7-सीटर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 5-सीटर देश की पॉपुलर एसयूवी में एक है, कंपनी अब इसे 7-सीटर वेरिएंट में पेश करने जा रही है।

Credit: X

इससे होगा मुकाबला

ग्रैंड विटारा 7-सीटर का मुकाबला टाटा सफारी और एक्सयूवी700 जैसी गाडियों से होगा, इसे मारुति वाई17 कोडनेम दिया गया है।

Credit: X

सुजुकी स्पेसिया

सुजुकी स्पेसिया जापान के मार्केट में पॉपुलर मिनी एमपीवी है, कंपनी इसी साल के अंत तक इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सीरियल किसर ने खरीदी नई रोल्स रॉयस, आशिक बना देगी 12 करोड़ की घोस्ट