Dec 26, 2024
भारत में शौक के अलावा हार्डकोर लेडी बाइकर होना बड़ा चुनौती भरा है। लेकिन आज हम आपको डॉ. निहारिका यादव के बारे में बता रहे हैं जो देश की सबसे तेज लेडी बाइकर हैं।
Credit: Times-Now-Digital
डॉ. निहारिका अपने डेंटल पेशे में प्रक्टिस करने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल रेसर भी हैं। बता दें कि डॉ. निहारिका बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ये 2,000 किमी पूरे कर चुकी हैं।
Credit: Times-Now-Digital
डॉ. निहारिका 275 किमी/घंटा रफ्तार पर गाड़ी चलाकर भारत की सबसे तेज रफ्तार लेडी बाइकर्स में एक बनी हैं। इन्होंने देशभर में बाकी लड़कियों को भी इस राह के लिए प्रेरित किया है।
Credit: Times-Now-Digital
डॉ. निहारिका यादव के इंस्टाग्राम हैंडल को देखें को अमूमन वो हर रेस में डुकाटी की बाइक चलाती दिख रही हैं। यानी संभवतः इनकी बाइक भी डुकाटी की है जो लाल रंग की है।
Credit: Times-Now-Digital
साल 2005 में इनका बड़ा कार हादसा हुआ जिसमें डॉ. निहारिका के दाएं हाथ ने 50 प्रतिशत तक काम करना बंद कर दिया है। बावजूद इसके निहारिक के पैशन में कोई कमी नहीं आई है।
Credit: Times-Now-Digital
महिला हो या पुरुष, एक बार जो रेस ट्रैक पर डुकाटी जैसी दमदार बाइक चला लेता है, उसे ये रेस ट्रैक जीवन भर अपनी ओर खींचता रहता है। ये बहुत मजेदार और जटिल काम होता है।
Credit: Times-Now-Digital
हर रेस के बाद बहुत ज्यादा दबाव होने के चलते राइडर्स का वजन 1 से 2 किग्रा तक कम हो जाता है। डॉ. निहारिका इसका ध्यान रखते हुए रोजाना जिम जाती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More