Dec 26, 2024

पहले दांतों का करती हैं इलाज, फिर डुकाटी से रेस ट्रैक पर भरती हैं फर्राटा

Anshuman Sakalley

डॉ. निहारिका यादव

भारत में शौक के अलावा हार्डकोर लेडी बाइकर होना बड़ा चुनौती भरा है। लेकिन आज हम आपको डॉ. निहारिका यादव के बारे में बता रहे हैं जो देश की सबसे तेज लेडी बाइकर हैं।

Credit: Times-Now-Digital

How To Win Ola Sona EV

प्रोफेशनल रेसर भी हैं

डॉ. निहारिका अपने डेंटल पेशे में प्रक्टिस करने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल रेसर भी हैं। बता दें कि डॉ. निहारिका बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ये 2,000 किमी पूरे कर चुकी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

275 किमी/घंटा स्पीड

डॉ. निहारिका 275 किमी/घंटा रफ्तार पर गाड़ी चलाकर भारत की सबसे तेज रफ्तार लेडी बाइकर्स में एक बनी हैं। इन्होंने देशभर में बाकी लड़कियों को भी इस राह के लिए प्रेरित किया है।

Credit: Times-Now-Digital

डुकाटी चलाती हैं

डॉ. निहारिका यादव के इंस्टाग्राम हैंडल को देखें को अमूमन वो हर रेस में डुकाटी की बाइक चलाती दिख रही हैं। यानी संभवतः इनकी बाइक भी डुकाटी की है जो लाल रंग की है।

Credit: Times-Now-Digital

2005 में हुई दुर्घटना

साल 2005 में इनका बड़ा कार हादसा हुआ जिसमें डॉ. निहारिका के दाएं हाथ ने 50 प्रतिशत तक काम करना बंद कर दिया है। बावजूद इसके निहारिक के पैशन में कोई कमी नहीं आई है।

Credit: Times-Now-Digital

रेस ट्रैक का रोमांच

महिला हो या पुरुष, एक बार जो रेस ट्रैक पर डुकाटी जैसी दमदार बाइक चला लेता है, उसे ये रेस ट्रैक जीवन भर अपनी ओर खींचता रहता है। ये बहुत मजेदार और जटिल काम होता है।

Credit: Times-Now-Digital

कम होता है वजन

हर रेस के बाद बहुत ज्यादा दबाव होने के चलते राइडर्स का वजन 1 से 2 किग्रा तक कम हो जाता है। डॉ. निहारिका इसका ध्यान रखते हुए रोजाना जिम जाती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: एटली कुमार का कार कलेक्शन है तूफानी, बड़े-बड़े डायरेक्टर इनके आगे फेल