जेब में हो मोटी रकम तो बहुत कुछ खरीद सकते हैं... जैसे ये कार

Anshuman Sakalley

Jan 10, 2023

दिखने में शानदार है कार

2023 मॉडल मर्सिडीज-एएमजी ई53 4मैटिक प्लस केब्रिओले दिखने में बेहद खूबरसूरत है और इसे देखते ही आप इसे खरीदने के सपने देखने लगते हैं.

Credit: Mercedes-Benz-India

तूफानी रफ्तार वाली AMG

इस कार में लगा इंजन बेहद दमदार है और सिर्फ 4.6 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

Credit: Mercedes-Benz-India

दमदार इंजन से लैस कार

मर्सिडीज ने इस शानदार कार को खूबसूरत बनाने के साथ तेज रफ्तार भी बनाया है, यहां एएमजी ई53 4मैटिक प्लस केब्रिओले को 3.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है.

Credit: Mercedes-Benz-India

ड्राइवर सीट से ऐसा नजारा

जानदार लग्जरी कारों में एक एएमजी ई53 4मैटिक प्लस केब्रिओले की ड्राइवर सीट से आपको बेहतरीन नजारा दिखता है. खासतौर पर इसका केबिन आपको बहुत प्रभावित करता है.

Credit: Mercedes-Benz-India

बेहद आरामदायक केबिन

लग्जरी कार की कीमत के हिसाब से इसका केबिन बहुत आरामदायक है, इसकी सीट्स पर बैठकर ही आपको पता लग जाता है कि मर्सिडीज की ये कारें इतनी महंगी क्यों होती हैं.

Credit: Mercedes-Benz-India

लगेज के लिए खूब सारी जगह

मर्सिडीज की ये कार लगेज के लिए भी खूस सारी जगह के साथ आती है, सामान ज्यादा होने पर इसकी पिछली सीट को इस तरह खोला जा सकता है.

Credit: Mercedes-Benz-India

1.30 करोड़ रुपये है कीमत

मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 4मैटिक प्लस केब्रिओले की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये है, लग्जरी के हिसाब से ये सटीक है.

Credit: Mercedes-Benz-India

खुल जाती है कार की छत

ये एक कन्वर्टिबल कार है यानी इसकी छत एक बटन दबाते ही खुल जाती है. यहां सॉफ्ट टॉप दिया गया है और पूरी छत कार के पिछल हिस्से में समा जाती है.

Credit: Mercedes-Benz-India

सभी एंगल से जोरदार लुक

इस कार को आप किसी भी एंगल से देख लें, ये बेहद खूबसूरत नजर आती है और इसका केबिन आलीशान है. खासतौर पर तब, जब इसकी छत खुली हुई हो.

Credit: Mercedes-Benz-India

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Maruti के 40 साल.. 10 कारें जिन्हें कभी नहीं भूल सकते देशवासी

ऐसी और स्टोरीज देखें