Jan 16, 2023
एमजी की ये विंटेज कार दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसे देखते ही ऑटो एक्सपो 2023 में पहुंचने वाली जनता इसके साथ सेल्फी लेना शुरू कर देती है.
Credit: Times-Now-Navbharat
एमजी की इस विंटेज कार का साइज काफी छोटा है और यही वजह है कि कंपनी ने इसे मिडगेड नाम दिया है. इसका मतलब बौना होता है, यानी छोटे कद का.
Credit: Times-Now-Navbharat
कार के अगले हिस्से में लगे गोल हेडलैंप्स, साइड में लगे क्रोम फिनिश वाले खूबसूरत ओआरवीएम, इसकी पेंट स्कीम, बहुत जोरदार हैं. कुल मिलाकर ये कार हर एंगल से बहुत जोरदार दिखती है.
Credit: Times-Now-Navbharat
एमजी की ये विंटेज कार बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है, इसका इंटीरियर भी उतना ही धांसू है. बिना ताम-झाम वाला ये केबिन विंटेज लुक के हिसाब से सटीक नजर आता है.
Credit: Times-Now-Navbharat
इस कार के अंदर बैठते ही आपको 70 के दशक की याद आती है, इसके स्टीयरिंग से लेकर खूबसूरत गियर नॉब और डैशबोर्ड पर लगे खूब सारे मीटर्स इसके लुक में चार चांद लगाते हैं.
Credit: Times-Now-Navbharat
एमजी मिडगेट विंटेज कार की खूबसूरती को पूरा करने के लिए इसके साथ क्रोम फिनिश वाले स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार के रंग से ये अच्छा मेल खाते हैं.
Credit: Times-Now-Navbharat
एमजी की इस विंटेज कार को दो लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ मार्केट में उतारा गया था. इस कार पर छत नहीं है और यही इसकी यूएसपी भी है.
Credit: Times-Now-Navbharat
एमजी मिडगेट का अगला हिस्सा जितना खूबसूरत है, इसका पिछला हिस्सा भी उतना ही जोरदार है. यहां लगेज रखने के लिए ठीक-ठाक जगह दी गई है.
Credit: Times-Now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More