Oct 24, 2024

बहुत बड़ी लॉटरी लगने पर ही खरीद सकते हैं ये कारें, फिर भी 100 बार सोचेंगे

टाइम्स नाउ नवभारत

पॉर्श कायेन

मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तो पॉर्श कायेन आपके लिए एक ड्रीम कार ही बनी रहेगी। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.51 करोड़ रुपये है जो आम आदमी के बस की बात नहीं है। इसके साथ 3.0-लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 340 बीएचपी ताकत बनाता है। इसके साथ शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स वाला केबिन दिया गया है।

Credit: Times-Now

पॉर्श तायकान 4एस

इसी ब्रांड की पॉर्श तायकान 4एस लुक और स्टाइल में शानदार स्पोर्ट्स कार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.86 करोड़ रुपये है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। सिर्फ 4 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 79.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो 435 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Times-Now

रोल्स-रॉयस फैंटम

मिडिल क्लास तो दूर, अमीर भी रोल्स रॉयस फैंटम खरीदने से पहले कई बार सोचते होंगे। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.48 करोड़ रुपये है। इस अल्ट्रा लग्जरी कार के साथ बेहद दमदार 6.75-लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन मिलता है। ये 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now

फरारी रोमा

दुनिया की सबसे खूबसूरत कारों में शामिल फरारी रोमा को खरीदना भी सबके बजट में नहीं आता। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.76 करोड़ रुपये है और ये बहुत दमदार 3855 सीसी इंजन के साथ आती है। ये 611.5 बीएचपी ताकत जनरेट करता है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार का परफॉर्मेंस तगड़ा है और ये तूफानी रफ्तार वाली कार है।

Credit: Times-Now

मैक्लेरेन 750एस

ज्यादातर ट्रैक के लिए डिजाइन की गई मैक्लेरेन की कारों में एक 750 एस भी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.91 करोड़ रुपये है और दिखने में ये स्पोर्ट्स कार शानदार है। इसके साथ 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है जो 740 बीएचपी और 800 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सिर्फ 2.8 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: Hero से TVS तक, फुली डिजिटल मीटर कंसोल से लैस हैं ये सस्ती बाइक्स