Feb 9, 2023

सबसे सस्ता Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 85,000 से कम

Anshuman Sakalley

ओला का सबसे सस्ता ई-स्कूटर

ओला ने कम रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो S1 और S1 एयर दोनों पर आधारित है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लो रेंज 2 किलोवाट-आर बैटरी विकल्प दिया गया है जो इसे सबसे सस्ता बनाता है.

Credit: Ola-Electric

S1 एयर की कीमत कितनी

नए कम रेंज वाले ओला S1 एयर ई-स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है जिसके साथ ये इस रेंज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर सामने आया है.

Credit: Ola-Electric

S1 लो रेंज की कीमत इतनी

ओला ने S1 के 2 किलोवाट-आर बैटरी वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी है. दिखने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वेरिएंट्स लगभग एक जैसे हैं.

Credit: Ola-Electric

एक चार्ज में कितना चलता है

2 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ दावा किया गया है कि ओला S1 सिंगल चार्ज में 91 किमी तक रेंज देता है. यहां ई-स्कूटर को समान मिड-ड्राइव मोटर मिली है जो 8.5 किलोवाट ताकत बनाती है.

Credit: Ola-Electric

S1 एयर की रेंज थोड़ी कम

ओला इलेक्ट्रिक ने S1 एयर का भी लो रेंज मॉडल पेश किया है जो 4.5 किलोवाट मोटर से लैस है और सिंगल चार्ज में 85 किमी तक रेंज देता है. इसके साथ दमदार बैटरी पैक भी मिलता है जिसकी रेंज ज्यादा है.

Credit: Ola-Electric

S1 Pro की रेंज सबसे ज्यादा

ओला S1 रेंज का टॉप मॉडल S1 प्रो है जिसके साथ खासतौर पर 4 किलोवाट-आर के साथ आता है, वहीं 8.5 किलोवाट मोटर इसे दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 185 किमी तक रेंज देती है.

Credit: Ola-Electric

स्टाइल और डिजाइन जोरदार

ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच इसे लुक के मामले में भी बहुत पसंद किया जा रहा है.

Credit: Ola-Electric

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिली

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ना सिर्फ आपके पेट्रोल का पैसा बचता है, बल्कि फीचर्स में भी ये फुल पैसा वसूल ईवी है. यहां आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है जिससे बहुत सारे फायदे आपको मिलते हैं.

Credit: Ola-Electric

Thanks For Reading!

Next: अतरंगी बल्लेबाज सूर्या की अतरंगी गाड़ी, धोनी के पास भी यही