Feb 7, 2023
हिमाचल के मनाली से जैसे ही आप आगे बढ़ना शुरू करते हैं तो रोहतांग पास से लेकर आगे आने वाले पूरे रास्ते पर ड्राइवर के अलावा सभी सवारियों की जान हलक में अटकी रहती है.
Credit: Timesnow Hindi
अगर आप पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाने का कम अनुभव रखते हैं तो यहां आपको खासा ध्यान देने की जरूरत होती है. सामान्य इलाकों से उलट पहाड़ों पर एक गलती आपकी जान लेने के लिए काफी होती है.
Credit: Timesnow Hindi
हिमाचल में दूरदराज के पहाड़ों पर सड़कें बेहद खतरनाक होते जाती हैं, खासतौर पर किन्नौर जाते समय जो रास्ता मिलता है वो सैलानियों को जिंदगी भर याद रहता है. ट्रेन्ड ड्राइवर भी इस रास्ते पर सावधानी बरतते हैं.
Credit: Timesnow Hindi
ये ऐसे पहाड़ी रास्ते हैं जहां भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड होता रहता है. यहां आपको बहुत ध्यान से वाहन चलाने की जरूरत होती है, खासतौर पर लैंडस्लाइड प्रोन इलाकों में जहां सेना भी मौजूद होती है.
Credit: Timesnow Hindi
अगर आप किसी बस से काजा या स्पीति वैली जा रहे हैं तो आपको ये रास्ता और भी जानलेवा नजर आने लगता है. वजह पतली सड़कें, गहरी खाई और खाई के किनारे से गुजरते बस के टायर्स हैं. यहां बेहद सावधानी से गाड़ी चलाएं.
Credit: Timesnow Hindi
रोहतांग पास से गुजरते समय आपको कई फीट तक बर्फ की दीवारें गाड़ी के इर्द-गिर्द देखने को मिलती हैं. इस समय आपको ड्राइविंग का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है क्योंकि इस जगह पर ब्रेक्स काम करना लगभग बंद कर देते हैं.
Credit: Timesnow Hindi
हिमाचल प्रदेश के ये रास्ते जितने खतरनाक हैं, उतने ही सुंदर भी हैं और यही वजह है कि सैलानी खतरा मोल लेकर भी वादियां घूमने आते रहते हैं. यहां जाने से पहले अपनी गाड़ी की पूरी जांच कराना बहुत समझदारी का फैसला है.
Credit: Timesnow Hindi
अगर आप पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाने का अनुभव रखते हैं तो जानते होंगे कि पहाड़ी बर्फ पिघलकर रोड पर रैपिड बनाती है. काजा से रोहतांग जाते समय ऐसे कई रैपिड्स मिलते हैं जो बहुत खतरनाक होते हैं.
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More