Apr 13, 2024

​भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारें, सपने में भी खरीद पाना मुश्किल

Pawan Mishra

इलेक्ट्रिक कारें और भारत

पिछले कुछ समय से भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी EV

लेकिन क्या आपको भारत में मौजूद लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में पता है? इनकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी RS E-Tron

475 हॉर्सपावर की ताकत वाली ऑडी की इस खूबसूरत सेडान की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श टायकन

एक बार चार्ज करने पर यह कार आपको 456 km की रेंज देती है और इसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज AMG EQS

एक चार्ज में 857 km की रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक कर की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW i7

एक बार चार्ज करने पर यह कार 625 km की रेंज देती है और भारत में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लोटस एलेट्रा

एक चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज वाली इस SUV की कीमत भारत में 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस स्पेक्टर

जबरदस्त लग्जरी वाली यह कार आपको 530 km की रेंज देती है और इसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रेखा जितना ही खूबसूरत है उनका आलीशान कार कलेक्शन, दोनों सदाबहार