Jun 24, 2024

​ये है भारत की सबसे महंगी ‘डुग-डुग’ बुलेट, इतने पैसे में खरीद लेंगे कार

Pawan Mishra

रॉयल एनफील्ड​

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है और यह काफी पॉपुलर भी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बुलेट से मिली पहचान​

रॉयल एनफील्ड को पहचान दिलाने में बुलेट बाइक का बहुत बड़ा हाथ है और लोग रॉयल एनफील्ड की हर बाइक को बुलेट ही समझते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​डुग-डुग वाली बाइक्स

बुलेट की डुग-डुग वाली आवाज लोगों के दिलों को इस कदर पसंद है कि कंपनी की हर बाइक को बुलेट ही बुलाया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

जानते हैं?​

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड यानी डुग डुग वाली बुलेट कौन सी है?

Credit: Times-Now-Digital

​कंपनी मेड, कस्टमाइज नहीं

यहां इस बात का ध्यान रखें कि हम कंपनी द्वारा बनाई गई बाइक्स के बारे में बात कर रहे हैं, कस्टमाइज्ड बुलेट की नहीं।

Credit: Times-Now-Digital

​सबसे महंगी डुग-डुग वाली बाइक

देश में सबसे ज्यादा कीमत वाली रॉयल एनफील्ड बाइक का नाम सुपर मिटियोर है और यह 650cc की बाइक है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत?​

भारत में इस बाइक की ऑन रोड कीमत 3.64 लाख से 3.94 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

​कार आ जायेगी

आपको बता दें कि भारत में कुछ एंट्री लेवल कारों की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितने में मिलती है रोल्स रॉयस, खरीदने के लिए बेलने पड़ते हैं पापड़